बीकानेर । ओम एक्सप्रेस हिन्दी मासिक पत्रिका 5 जून, सोमवार को अपना तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाएगा। प्रतिवर्ष की भांति सम्मान की परम्परा का निर्वाह करते हुए इस बार भी पर्सनेन्टी ईयर एवार्ड 2017 के अलावा 11 लोगो को अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक्सीलेन्सी एवार्ड 2017 तथा सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। 2 साल के अधिक समय से आप सभी मित्रों का लगातार हमें सहयोग मिल रहा हैं। प्रवासी राजस्थानीयों में भी सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली “ओम एक्सप्रेस” हिन्दी मासिक पत्रिका अपने वेबसाईट के माध्यम से आपको हमेशा अपडेट रखता है समय-समय पर महापुरुषों की जयन्ती मेले-मगरीये उत्सवों पर अपनी विशेष रिपोर्ट से आप को हमेशा अवगत करता है। जून 2014 में मरू नगरी बीकानेर से इस पत्रिका का विधिवृत शुभारम्भ किया गया था। 2015 में इसका पहला व 2016 में इसका दूसरा वार्षिक उत्सव आप सभी मित्रों के सहयोग से सफल आयोजन हुआ। पहला पर्सनलटी ईयर अवार्ड समाज सेवी एवं उद्यमी डा. नरेश गोयल को दूसरा पर्सनलटी ईयर अवार्ड सुश्री पार्वती जांगिड, जोधपुर को दिया गया था। तीसरी पर्सनलटी ईयर अवार्ड की घोषणा बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर कि जाएगी। प्रबन्धक संपादक ओमप्रकाश दैया ने बताया की 7 लोगो की एक्सीलेसी अवार्ड 2017 की घोषणा मार्च तक कर दी गई है। उनमें 1. अमिताभ शर्मा, दिल्ली (ज्योतिष एवं पत्रकार) 2. राजाराम स्वर्णकार, बीकानेर (साहित्कार) 3. भावना दैया, जोधपुर (संगीत एवं कथावाचक) 4. सरोज मरोठी जनसेवीका, नोखा (समाजसेवीका) 5. संदीप आचार्य मेमोरीयल ट्रस्ट, (समाज सेवा) 6. रमा डागा, भीनासर (लघु फिल्म- भारत स्वच्छ बने) 7.लोकायन संस्थान, बीकानेर (नाट्य एवं सांस्कृतिक कला) 4 लोगों की घोषणा बीकानेर स्थापना दिवस पर की जाएगी।