वरिष्ठ पत्रकार ईश मधु तलवार ‘पर्सनेल्टी ईयर एवार्ड-2018 से हुए नवाजित
बीकानेर / OmExpress News / 06 जून । हिन्दी मासिक पत्रिका ‘ओम एक्सप्रेस’ के चतुर्थ वर्षगांठ समारोह का आयोजन हंशा ऑडिटॉरियम गंगाशहर में किया गया । अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, समारोह में अलग-अलग क्षेत्र की विभूतियों को उनकी सुदीर्घ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । – OmExpress Magazine 4th Anniversary
रामेश्वरानन्द महाराज ‘दाताश्री’ के सानिन्ध्य में आयोजित इस समारोह को सम्बोधित करते हुए दाताश्री ने कहा कि आज के युग में जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आ गया है तो प्रिंट मीडिया को अपने होने के लिए संघर्ष करना पड रहा है ।
इस आपाधापी के समय ओम एक्सप्रेस नए रंगीन कलेवर के साथ बीकानेर से बाहर निकल कर अपना अच्छा मुकाम बना लिया है । मैने पत्रिका को देखा है इसमें जो सामग्री है वह पठनीय एवं संग्रहणीय है । आज के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युग में मुद्रित शब्द की अहमियत बढ गयी है । हमें शब्द की गरिमा और अर्थ को बनाए रखना है ।
निष्पक्ष जूनून के तहत ओम एक्सप्रेस का प्रकाशन किया जा रहा है जो सराहनीय है : डॉ.विमला मेघवाल
भारत स्काउट गाईड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.विमला मेघवाल ने कहा कि एक निष्पक्ष जूनून के तहत इस पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है जो सराहनीय है । संवैधानिक दायरे में उठाई गई आवाज जरुर सुनी जाती है । समय लग सकता है पर काम अवश्य होता है । इस पत्रिका ने कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है ।
सेवा निवृत पुलिस उपाधीक्षक श्री कृष्ण मीणा ने पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि अब वेब पॉर्टल का जमाना आ गया है इस दौर में प्रकाशन की अहमीयत बढ जाती है उसमे ओम एक्सप्रेस पत्रिका ने अपना वजूद कायम रखा है । इस पत्रिका को कोलकता में देखी कोलकता के बडा बाजार क्षेत्र में इस पत्रिका ने धूम मचा दी है । ताजा समाचार सम्प्रेषण में ओम एक्सप्रेस ने कम समय में प्रवासियों से सम्पर्क बनाकर महत्ती भूमिका निभाई है । सभी प्रकार की जानकारियां इस के माध्यम से मिल जाती है । – OmExpress Magazine 4th Anniversary
पत्रकारिता के घोर व्यवसायिक युग में पत्र-पत्रिकाओं को चलाना चुनौतिपूर्ण कार्य : राजपुरोहित
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित ने कहा कि आज पत्रकारिता के घोर व्यवसायिक युग में पत्र-पत्रिकाओं को चलाना चुनौतिपूर्ण कार्य है । उन्होंने ओम एक्सप्रेस की चार वर्षीय यात्रा पर ओम एक्सप्रेस परिवार को साधुवाद दिया ।
कार्यक्रम में अरविन्द मिड्ढा, भंवरलाल बडगूजर, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, साहित्यकार नीरज दइया, प्रदेशाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ के हरीश गुप्ता आदि ने विचार रखे । अतिथियों ने शिक्षा-संस्कृति, समाजसेवा में अच्छा कार्य करने वाले समाज के बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया । सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार ईश मधु तलवार को ओम एक्सप्रेस पत्रिका का पर्सनल्टी ईयर अवार्ड 2018 प्रदान किया गया, जिसमें शॉल, साफा, स्मृति चिन्ह आदि अर्पित किए गए । – OmExpress Magazine 4th Anniversary
इन्हे मिला विशेष सम्मान – OmExpress Magazine 4th Anniversary
[huge_it_slider id=”11″]
समाज सेविका श्रीमती संतोष कच्छावा, सुनीता भोजक, नरेन्द्र चौहान जोधपुर, सुरेन्द्रकुमार डागा, संगीता शेखावत, किशनगोपाल दैया, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, भंवरलाल बडगूजर, हितेष धीर को ओम एक्सप्रेस एक्सीलेंसी एवार्ड- 2018 से नवाजा गया । सम्मान समारोह में ओम पत्रिका विशेष सम्मान 2018 प्रकाश पुगलिया, खुशालचन्द व्यास, सुधांषु कुमार, सतीश, हरीश गुप्ता, प्रभु बाजिया, एडवोकेट विजयकुमार गोयतान को प्रदान किए गए ।
समारोह में पत्रिका सम्पादक नितिन दैया ने अतिथियों का स्वागत किया । हनुमान कच्छावा, किशन प्रजापत, वरिष्ठ पत्रकार खुशालचन्द व्यास, जयश्री डागा, कविता राठौड, पूजा बरोड, रक्षा डोगरा, रेखा छींपा, ओम पन्नू, पुष्पेंद्र सिंह, विनायक परिहार, विक्की सैनी, मिलन गहलोत आदि साक्षी बने । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रबन्ध संपादक ओम दैया ने पत्रकारिता में आने वाली कठिनाईयां और उनका समाधान पर अपनी बात साझा की । – OmExpress Magazine 4th Anniversary