बीकानेर। वेतन समझौते के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा तय की गई नई शर्तों से नाराज ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के सदस्य आज से हड़ताल पर हैं। इस एसोसिएशन में उच्च स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इससे एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी जैसे प्रमुख राष्ट्रीय बैंकों में काम प्रभावित हुआ है। हड़ताल के चलते प्रमुख बैंकों के काउण्टर बंद रहे जिससे लेनदेन प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है हड़ताल पहले ही दिन करोड़ों का लेनदेन नहीं हो सका और लाखों रूपये के चैक हस्तातंरित नहीं हो पायें। बैंकों के बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कई ग्राहक तो बैंक तक पहुंचकर चक्करघन्नी होते नजर आये। हड़ताल में क्लर्क व अन्य कर्मचारी शामिल नहीं है, इसलिए बैंक के गेट तो खुले हैं, लेकिन कामकाज नहीं के बराबर हो रहा है।
बड़े लेन देन या जिन मामलों में उच्च स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर की जरूरत होती है, वह काम नहीं बंद रहे। इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल के साथ ही आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक व अन्य निजी बैंक चालू हैं। उधर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि भारतीय बैंक संघ अधिकारियों को बांटकर राज करो की साजिश कर रहा है। केवल स्केल एक से तीन तक के ही अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिसे संगठन ने बीती 30 नवंबर की बैठक में सिरे से नकारते हुए बैठक का बहिष्कार किया था। मजबूर होकर बैंकों के अधिकारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा। बैंक अधिकारी ने बताया कि आईबीए के साथ वेतन समझौता हमेशा स्केल एक से स्केल सात तक के अधिकारियों के लिए होता था। लेकिन इस बार आईबीए केवल स्केल तीन तक का वेतन समझौता करने का प्रस्ताव दिया है जिसके विरोध में आईबीए की बैठक का भी बहिष्कार किया गया। उन्होंने कहा कि आईबीए पिल्लई कमेटी की संस्तुतियों को लागू करना चाहिए जिसमें बैंक अधिकारियों का वेतन सिविल सेवा अधिकारी के समान होना चाहिए। विजया बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि के मर्जर, सप्ताह में पांच दिन बैंङ्क्षकग कार्यदिवस करने आदि की मांग को लेकर 26 दिसंबर को बैंक अधिकारियों के साथ ही समस्त कर्मचारी भी हड़ताल करेंगे।
ये है मांगे न्यूनतम वेतन, कोर बिजनेस, एनपीए वसूली, नई पेंशन स्कीम को समाप्त करना, पेंशन अद्यतन पुनरीक्षण एवं एवं पारिवारिक पेंशन में सुधार जैसी मांगों के निस्तारण नहीं होने से आक्रोशित बैंक अधिकारी हड़ताल पर है।
पांच दिन बंद रहेंगे बैंक~ ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबॉक) ने केन्द्र सरकार और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया है। 21 और 26 दिसम्बर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। जबकि 22 दिसम्बर को चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के नाते बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसम्बर को एक दिन खुलने के बाद क्रिसमस डे पर फिर 25 को बैंकों की बंदी है। ऐसे में पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।(PB)