बीकानेर। रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर के तत्वावधान में आदर्श शिक्षिका मंजू खत्री की स्मृति में महिला केंसर रोगियों की जांच के लिए एक दिवसीय शिविर 22 जून शुक्रवार को बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है यह शिविर स्थानीय फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के प्रांगण में रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर, फोर्टिस डीटीएम अस्पताल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब मिडटाउन एवं रोटरी क्लब आध्या के सहयोग से आयोजित होगा। इस शिविर में नि:शुल्क पेप स्मेरार की जांच तथा पब्लिक इंटरेक्शन प्रोग्राम केंसर प्रवेशन के लिए भी आयोजित किया जा रहा है 22 जून को यह शिविर प्रात: 10:30 बजे फोर्टिस डीटीएम अस्पताल में प्रारंभ होगा।
इस शिविर के उपरांत शाम 08:00 बजे साइंटिफिक इन्टरेक्सन कार्यक्रम का आयोजन होटल चिराग में आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भागीरथ सिंह बिजारनियाँ करेंगे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक विपिन चन्द्र पांडे होंगे। इस कार्यशाला में शहर के कई चिकित्सक शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में सुपर स्पेशलिटी के रूप में मैक्स केंसर केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ. हरीश चतुर्वेदी एवं अमीश चौधरी अपनी सेवाएं देंगे। गत वर्ष भी बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल में इस तरह का शिविर आयोजित किया गया था जिसमें रोगियों ने जांचे करवाई और इलाज के लिए परामर्श लेकर लाभ उठाया । रेडक्राँस द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों में इस रोग के प्रति जागरुकता आये, लोग समय पर जांच करवाएं और जांच में पाए जाने वाले रोग का इलाज करवाएं। रेड क्रॉस सोसाइटी का हमेशा प्रयास रहा है कि जिले में कैंसर रोगियों की संख्या मैं कमी हो। प्रयास तो यह रहता है कि कैंसर रोग पूर्णत: समाप्त हो नहीं तो कम से कम लोग इसकी जद में आएं।
प्राय: यह देखा गया है कि कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में जांच करवा कर इलाज करवाया जा सकता है और इलाज के सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। विजय खत्री ने बताया कि दिनों दिन केंसर रोग की जांच भी महंगी जांचों में शामिल होती जा रही है ऐसे में स्थानीय लोगों को निशुल्क जांच के लिए अवसर दिया जाए और अगर केंसर रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो वह मरीज उसका इलाज समय रहते करवाए। बीकानेर जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के सूक्ष्म सर्वे के अनुसार पिछले 10 सालों में लगातार केंसर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है और हमारा यह प्रयास है कि हम इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करें, लोगों को जानकारी दें, लोगों को रोग होने से पहले और रोग होने के बाद के तौर तरीकों के बारे में अवगत कराएं। बीकानेर में केंसर रोग से संबंधित साधन सुविधाएं राजकीय अस्पताल में पहले से उपलब्ध है। लेकिन भारी भीड़ के दबाव के चलते लोग अपना इलाज ठीक से नहीं करवा सकते अत: इसके लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए। हम लोग यह प्रयास कर रहे हैं कि महिलाओं में होने वाले केंसर की जांच करवाई जाए और उन के इलाज लिए काम किया जाए। हम इसके लिए केंसर रोगियों को देश में स्थान और एक्सपर्ट्स के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।