उदयपुर। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन की ओर से संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 696वीं जयंती के मौके पर आज सरल ब्लड बैंक, भूपालपुरा में ग्यारहवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर संयोजक महेन्द्र सोलंकी ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान महादान है जिससे तन व मन शुद्ध होकर रक्तदाता के ग्रहों की स्थिति भी ठीक होती है और आने वाला संकट दूर होता है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में स्वस्थ व्यक्ति की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सके।
रक्तदान शिविर में 22 पुरूषों तथा 4 महिलाओं ने, कुल 26 जनों ने रक्तदान किया। पीपा क्षत्रिय समाज के महेन्द्र सोलंकी ने इस बार 41 वीं बार रक्तदान कर समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सतीश परिहार, मुकेश दईया, विक्रमसिंह तंवर, राजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।