न्यास अध्यक्ष रांका ने बैटिंग कर किया शुभारम्भ
बीकानेर। एकाग्रता व शारीरिक सक्षमता बढ़ाने में खेलों में महत्ती भूमिका होती है। यह बात नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार को उदयरामसर स्थित बूंदी वाले हनुमान मंदिर मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर कही। आयोजन से जुड़े कुलदीप यादव ने बताया कि न्यास अध्यक्ष रांका ने बैटिंग करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
भाजपा के सुरेन्द्र सिंह शेखावत, उदयरामसर सरपंच रामेश्वरलाल मेघवाल, सोहनलाल पुरोहित व मघाराम सियाग ने भी क्रिकेट खेल कर प्रतियोगिता का आगाज किया। यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 42 टीमें हिस्सा लेंगी। शुभारम्भ मैच सादुल कॉलोनी क्रिकेट क्लब व बूंदीवाले हनुमान मंदिर टीम के बीच हुआ जिसमें बूंदीवाले हनुमान मंदिर की टीम ने जीत दर्ज कराई।
इस अवसर पर क्षेत्र के ओमसिंह खीची, अमरसिंह खीची, उम्मेद सिंह, यशराज यादव, राधेश्याम नाई, जगदीश मारु, संदीप यादव, प्रवीण यादव, विकास यादव, सतीश यादव, भैरू शर्मा, विष्णु नाई, पप्पू सुथार तथा प्रेम शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कॉमेंट्री कुलदीप यादव व विनीत यादव ने की।