बच्छासर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित - OmExpress

4feb2018-cricket-1
बीकानेर। रविवार को बच्छासर गांव में जय जवान जय किसान संस्था के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व भाजपा के अंशुमान सिंह भाटी ने किया। आयोजन से जुड़े बिरजू प्यारे ने बताया कि अंशुमान सिंह ने टॉस किया वहीं न्यास अध्यक्ष रांका ने गेंदबाजी करके मैच की शुरुआत की।

choice tailor

प्रतियोगिता में बच्छासर सरपंच मुश्ताक, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मनोहरलाल, दिनेश चौधरी, रोटरी मिडटाउन के शेखर आचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।