बीकानेर। शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान एवं लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रविन्द्र रंगमंच में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर रम्मतों में शामिल हुए कलाकारों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।
शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान के सचिव खुशाल चन्द व्यास ने बताया कि अपरान्ह तीन बजे शुरू हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि गुरु रामेश्वरानन्द थे। मुख्य वक्ता भारतीय स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपप्रधान विमला डुकवाल, डॉ.नरेश गोयल थे। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पार्षद सोहनलाल प्रजापत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रवक्ता महावीर सिंह चारण, सेवा निवृत्त कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष चूरू सुशीला सारण, भाजपा जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुमताज अली भाटी,
भंवर सिंह बडग़ुर्जर, सुमन सिंह शेखावत, मधुरिमा सिंह, रामरतन धारणिया तथा मीना आसोपा थे। संस्थान के चैयरमैन डॉ.मेघराज आचार्य के अनुसार समारोह में छोटी बालिकाओं की ओर से घूमर नृत्य सहित अन्य राजस्थानी लोक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम संयोजन संगीता सिंह शेखावत ने किया। साथ ही होली से पूर्व परकोटे के भीतर आयोजित होने वाली रम्मतों के कलाकारों तथा सर्व समाज के सामूहिक विवाह आयोजित करने वाले आयोजकों को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन रमेश सैनी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के लालचन्द जोशी, वंदना भारद्वाज, रक्षा डोगरा सहित सभी पदाधिकारियों ने आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।