बीकानेर। डॉ.सिद्धराज स्मृति शोध संस्थान द्वारा मरूधर हैरिटेज होटल में आयोजित 9 वें सम्मान समारोह में साहित्य के लिए आनन्द कौर व्यास और पत्रकारिता के लिए अशोक माथुर को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ.देवी प्रसाद गुप्त और कवि और साहित्यकार डॉ.भवारी शंकर व्यास ÓविनोदÓ ने श्रीमती व्यास और माथुर को 2100 रूपये नगद पुरस्कार व श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.गुप्त ने कहा कि डॉ.सिद्धराज एक सिद्धहस्त पत्रकार होने के साथ-साथ साहित्य सजृक भी थे।

उन्होंने पाक्षिक दिशाकल्प के माध्यम से अपनी पत्रकारिता की अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्ररेणादायक है। भवानी शंकर व्यास विनोद ने डॉ.सिद्धराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि एक आध्यात्मिक चिंतक, साहित्य के चितेरे और एक कुशल पत्रकार के रूप में उन्होंने समाज की सेवा की।


संस्थान की निदेशक शीला व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने दिशाकल्प के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विशेषांक का विमोचन किया और इसकी निरन्तरता में मनमोहन कल्याणी, राजाराम स्वर्णकार व सुनीता भोजक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में कवियित्री प्रमिला गंगल,बसंती हर्ष,कृणा आचार्य ने भी डॉ.व्यास के संस्मरण सुनाए। समारोह में सरदार अली पडिहार,रमेश महर्षि,शान्ति लाल बोथरा उपस्थित थे। संस्थान के परामर्शदाता दिनेश चंद्र सक्सेना ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर,धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कवियित्री मोनिका गौड़ ने किया।