padam kularia advt

बीकानेर। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्राी श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अभिनव योजना ‘सोलर चरखा मिशन’ का शुभारंभ बीकानेर से किया जाएगा। श्री सिंह रविवार को पोलिटेक्निक महाविद्यालय मैदान में भावना मेघवाल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि भावना मेघवाल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह अत्यंत अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सोलर चरखा मिशन के माध्यम से कतिन की आय 10-15 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। अंबर चरखे को तकनीकी से जोड़ दिया गया है, इससे कतिन की आमदनी बढ़ी है। उन्होंने मंत्रालय की ‘माई’ एवं ‘गाई’ योजना की जानकारी देते हुए बताया कि खादी में नवाचारों के माध्यम से कतिनों को सशक्त करने के लिए ‘माई’ और गौमूत्रा व गोबर पर आधारित उत्पादों के लिए ‘गाई’ की शुरुआत की जा रही है। आगामी कुछ माह में ये योजनाएं लागू हो जाएंगी, इनसे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में घूंघट प्रथा नहीं होगी, वहीं सोलर चरखा व सोलर लूम दिया जाएगा।  केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2006 से सामूहिक विवाहों का आयोजन किया जा रहा है, यह बारहवां सामूहिक विवाह समारोह है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही घूंघट प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकेगा। आपसी समझाइश से घूंघट प्रथा को हटाया जाए, बालिकाओं को शिक्षित किया जाए, मर्यादित आचरण को अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि समाज व परिवार में आपसी सामंजस्य रहे, इसके लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है।

bhawana memorial
समारोह में महापौर नारायण चोपड़ा, आयकर आयुक्त के आर मेघवाल,एम एस यादव, संत विजयानंद, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया ने भी विचार रखे। संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा व दिलीप कुमार ने किया। आमिर ने ट्रंपेट पर गीत प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ लोगो का विमोचन किया गया।

60 जोड़े बंधे विवाह सूत्र में-

इस दौरान 60 जोड़े विवाह सूत्रा में बंधे। ट्रस्ट की ओर से सभी जोड़ों को घरेलू सामान व अन्य उपहार भेंट किए गए। 200 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान- ट्रस्ट की ओर से लगभग 200 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्रा, शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। भावना अवार्ड के तहत दसवीं, बारहवीं व स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर ममता, ऊषा, सोनू व मानसी को 11 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। सावित्राी बाई फूले पुरस्कार के तहत रूपा यादव सहित 13 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान डॉ. अंबेडकर फाउन्डेशन की ओर से मंजू इणखिया व कृतिका को नेशनल मेरिट अवार्ड दिया गया।  इस अवसर पर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, नोखा पंचायत समिति प्रधान कन्हैयालाल, ट्रस्ट की पानादेवी, संत रामेश्वरानंद, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप, डॉ. मीना आसोपा, राधेश्याम मीणा, रविशेखर, प्रेमसुख सारण, रामगोपाल सुथार, शिवप्रसाद आर्य, मोहन सुराणा, भंवर पुरोहित, विजयमोहन जोशी, मुमताज अली, तेजाराम, बेगाराम, अरविंद किशोर आचार्य, अनिल शुक्ला, रामेश्वर पारीक, सुनील जावा मौजूद थे।

kothari-hospital