बीकानेर। स्थानीय आई एन आई एफ डी गुरुकुल बीकानेर की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि “टैक्सटाइल डिजाइनिंग का वर्कशॉप लेने के लिए चंडीगढ़ से, मशहूर डिजाइनर व फैकल्टी श्री अमित गिगू बीकानेर आये । उन्होंने प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकी जानकारी देने के साथ, फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में नौकरी तथा व्यापार के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों एवं उज्जवल भविष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।”
इन के साथ आईनिफ्ड के श्री पुनीत शर्मा तथा श्री रवि राजपूत तथा आई एन आई एफ डी गुरुकुल के राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्री नवीन मोहनोत भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
इसी की निरन्तरता में दोपहर बाद, बीकानेर की विख्यात “उस्ता कला” का वर्कशॉप आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रपति से पुरस्कृत श्री हनीफ उस्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को “सोने ( त्रशद्यस्र) से चित्रकारी” और केलिग्राफी का प्रशिक्षण दिया । चंडीगढ़ से पधारे अतिथियों ने विगत सत्र के विध्यार्थियों को उनके प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
संस्थान की व्याख्याता शालू खुडिय़ा और सुरभि राठौड़ ने बताया कि दोनों ही वर्कशॉप में छात्रों में भरपूर उत्साह देखा गया, उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के साथ साथ तकनीकी बारीकियां भी समझी और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए आश्वस्त भी हुए। शशांक रामानंद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।