नोखा। महिला मंडल तेरापंथ भवन में आयुर्वेदिक कैम्प का आयोजन किया गया। महिलामण्डल मंत्री प्रीति मरोठी ने बताया कि इस कैम्प मेंं डॉ रंजीत सिंह, रक्षा डोगरा एवं शीला डांग ने अपनी सेवाएं प्रदान की। महिला मंडल, कन्यामण्डल द्वारा सेवा भावना की ओर एक कदम बढ़ाया गया।
मरोठी ने बताया कि समाज के सभी वर्गो का नि:शुल्क इलाज़ परामर्श व एक्वाटेक थेरेपी दी गयी। महिलामण्डल अध्यक्ष वीना भूरा, उपाध्यक्ष लील मरोठी , कमल मरोठी, पुष्पा पारख, मंजू बैद, सुमन मालू, मोनिका भूरा, अनु भूरा, आदि बहनों ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। कन्यामण्डल संयोजिका पूजा भूरा भी उपस्थित थी।