बीकानेर। हमेशा की तरह श्रीमती संगीता कंवर की याद में अचीवर्स एकेडमी, एन.आर. असवाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं वरदान हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में अचीवर्स एकेडमी प्रांगण में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
संस्था निदेशक अजीत चैधरी व वरदान हॉस्पीटल संचालक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि लालेश्वर महादेव पीठाधीस्वर संवित सोमगिरि महाराज, जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उप निदेशक विकास हर्ष ने दीप प्रज्वलित कर रक्त दान शिविर की शुरुआत की।
अतिथियों वर्तमान समय मे रक्त दान की महती आवश्यकता बताते हुए रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पीबीएम हॉस्पिटल रक्त कोष की पूरी टीम ने प्रो.डॉ देवराज आर्य के नेतृत्व में उपस्थित रही और 219 यूनिट रक्त , रक्त कोष में जमा कराया गया। जीएसटी निरीक्षक हिम्मत सिंह नरुका , सर्वेश शर्मा अरविंद सिंह व शरद सिंह राठौड़ ने रक्त दान कर आम जन व विद्यार्थियों को प्रेरित किया।