बीकानेर। पवनपुरी स्तिथ संजय पार्क में श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा दस दिवसीय बहुउद्देश्यीय आयुर्वेदिक व योग शिविर के समापन समारोह बीकानेर जि़लाधीश एन. के गुप्ता के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधीश महोदय ने शिविर आयोजक डॉ प्रीति गुप्ता को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल समाज को नई दिशा प्रदान करते है , अपितु आपजन में स्वस्थ्य रहने की ललक जागते है । उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज , स्वस्थ जिला, एवं स्वस्थ देश की परिकल्पना तभी संभव है जब व्यक्ति खुद स्वस्थ रहे।


शिविर संचालिका एवं श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि नियमित योग एक ऐसी दवा है जिससे किसी भी तरह का रोग पास नही फटकता किन्तु किसी कारणवश कोई रोग हो भी जाये तो आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली ऐसी प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है जो किसी भी तरह के रोग को निर्मूल ठीक करती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्रह्म कुमारी की जिला प्रभारी कमला दीदी ने कहा योग के साथ स्वस्थ मानसिकता के लिए शरीर का आत्मा के साथ योग भी आवश्यक है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले एवं शिविर के दौरान उत्कृष्ट योग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे स्काऊट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कहा सम्मानित होने वालो में जहांगीर, लक्ष्मण प्रजापत, दीपक शर्मा, अमित पुरोहित, ऋ तु मित्तल, शैला गुप्ता व योग प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में गोवेर्धन शर्मा, ममता मित्तल, श्रीलाल पारीक प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। शिविर में अर्चना सावनसुखा, उषा अग्रवाल, निर्मला गोयल, जगदीश कोठारी, घनश्याम कल्याणी, कामिनी कल्याणी, शशि कोठारी व संजय पार्क एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।