संगीत मनीषी डॉ. जयचन्द्र शर्मा की 99 वीं जयन्ती पर बहुआयामी कार्यक्रम

बीकानेर। संगीत मनीषी डॉ. जयचन्द्र शर्मा की 99 वीं जयन्ती पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग से श्री संगीत भारती एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट गंगाषहर के संयुक्त तत्वाधान में हंषा ऑडिटोरियम, गंगाषहर में रविवार को संगीत-साहित्य के बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार के काव्य संग्रह “मुळकतो मून: खणकता शबद” का लोकार्पण एव रचनाकार सम्मान किया गया । कार्यक्रम में गजल गायक रफीक सागर, रंगकर्मी कमल अनुरागी को डॉ.जयचन्द्र शर्मा एवार्ड तथा लोकगायिका श्रीमती महेन्द्र कौर को जयन्तीदेवी एवार्ड अर्पित किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती आनन्द कौर व्यास को कृति समर्पित कर विषेष सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि पुस्तक में बहुआयामी रचनाएं कवि कर्म और मर्म को दर्षाती है और राजस्थानी भाषा से जोडने का काम करती है । मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार भवानीषंकर व्यास विनोद ने कहा कि पुस्तक की रचनाओं में अनुभव की गहराई, संवेदना का मर्म और शब्द के प्रति आस्था है कवि ने रचनाओं में अनूठे प्रयोग किये है । श्री संगीत भारती के निदेषक डॉ. मुरारी शर्मा ने संगीत और साहित्य के सरोकार पर प्रकाष डाला । कवि कथाकार राजेन्द्र जोषी ने लोकार्पित कृति पर पाठकीय टिप्पणी में कहा कि यह राजस्थानी की पहली मुकम्मल पुस्तक है जिसमें विभिन्न विधाओं का प्रयोग है । लेखक अषफाक कादरी ने डॉ. जयचन्द्र शर्मा की संगीत साधना एवं सम्मानितजनों का परिचय दिया । वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड ने कहाकि पुस्तक की रचनाओं में राजस्थानी लोकसंस्कृति की छटा है । कार्यक्रम में स्वर्णकार ने अपना रचनाकर्म साझा करते हुए रचना- सुपणो, म्हारो स्हेर, मायावी, शब्द, धोरां री धरती, हाईकू, सोनेट दोहे सोरठे प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में सखा संगम, साहित्यानुरागी नेमचन्द गहलोत, श्रीमती प्रमिला गंगल, डॉ. रेणुका व्यास-षिवषंकर व्यास द्वारा स्वर्णकार का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में दिल्ली घराने की शास्त्रीय गायिका श्रीमती पुलमादास जोषी ने राग पूरिया धनाश्री प्रस्तुत किया । इनके साथ हारमोनियम पर पुखराज शर्मा, तबले पर उस्ताद गुलाम हुसैन ने संगत की । कार्यक्रम में युवा गायक गौरीषंकर सोनी ने लोकार्पित कृति की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सोनी द्वारा संगीतबद्ध एवं रिकार्डेड स्वर्णकार की चुनिन्दा रचनाओं को यूटयूब चैनल पर लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम में नगर परिषद पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, चन्द्रमोहन मूंधडा, वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य आषावादी, हरीष बी. शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी बी. एल. नवीन, वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के. माथुर, राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेषाध्यक्ष कमल रंगा, डा. अशोक शर्मा, फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी, चन्द्रषेखर जोषी, आर.के. शर्मा, प्रेमनारायण व्यास, नगर आर्य समाज के मंत्री महेष आर्य, एल. एन. सोनी, श्रीमती राजकुमारी मारू, मोहनलाल मारू, डा. कल्पना शर्मा, ज्ञानेष्वर सोनी, डॉ. ओमकुवेरा, नागेष्वर जोषी, ब्रजगोपाल जोषी, आर. के.अग्रवाल, हनुमान कच्छावा, राधाकिसन भजूड, रंगकर्मी सुधेष व्यास, डॉ. सत्यनारायण स्वामी, प्रेमरतन सोनी, श्रीगोपाल स्वर्णकार, डॉ. बसन्ती हर्ष, भगवती प्रसाद सोनी सहित गणमान्य साक्षी बने । । ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज डागा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन संजय आचार्य वरूण ने किया ।(PB)