नोखा. एक पौधा लगाकर उसकी सेवा संभाल करने का हर प्राणी संकल्प करें। यह विचार शनिवार को ग्राम पंचायत नोखागांव में शीतला माता तालाब के पास स्थित मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर तहसीलदार धन्नाराम गोदारा ने रखें। उन्होने कहा कि वातावरण को साफ बनाने में पौधों की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होने बताया कि पूरे विश्व में पेड़ों की कटाई के कारण धरती का तापमान 45 से 47 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिससे गर्मी बहुत ज्यादा बढ रही है।
इसलिए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हमें अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे। नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से वन कट रहे है और क्षेत्र में ओद्योगिक और वाहनों के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है , इससे आने वाले समय में पूरा देश काफी प्रदूषित हो जाएगा। जरूरत है आज के युवाओं को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की। जिसके लिए सभी युवाओं को अपने जन्मदिन या किसी विशेष दिन प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाकर उसे सिंचित करें, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जाए। पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव की युवतियों ने महिला सशक्तिकरण की भावना को आगे बढाते हुए शीतला माता मैदान में बालिकाओं, महिलाओं व एनजीपीएल ग्रुप ने नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी के नेतृत्व में 121 पौधों का पौधरोपण करते हुए इनकों बड़ा होने तक संरक्षित करने का प्रण लिया गया है। जो पर्यावरण संरक्षण के लिए सशक्त कदम साबित हो सकेगा।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी जेठमल दरक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की सुरक्षा हेतु स्व श्री रामीदेवी व स्व श्री भंवरलाल जी दरक की स्मृति में ट्री गार्ड (लोहे की जारी) भेंट करने की घोषणा की। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी सुभाष बिश्नोई, मारवाड़ी युवा मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टड़, ललित झंवर, डॉ राधेश्याम लाहोटी, अंकित तोषनीवाल, भगवानाराम भादू, बजरंगलाल पाणेचा, देवकिशन चांडक, अशोक कुमार व्यास राजकुमार पूनिया, भगवान दम्माणी, किसन तापडिय़ा आदि ने भी विचार रखें। इससे पहले अतिथियों व बालिकाओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पेड़ों का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पवर्षा कर व तिलक लगाकर किया गया। गांव के जेठूसिंह पडि़हार, गिरधारीसिंह, उपसरपंच अमित व्यास, सुरेन्द्रसिंह सांखला, इन्द्रसिंह, भूरसिंह, मुकेश दाधीच, गुमानसिंह, गजेन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, भंवरसिंह कुण्डलिया, हजारीराम आदि ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर 53 युवतियों, महिलाओं, एनजीपीएल के ग्रुप सदस्यों सहित ग्रामीणों को पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम के दौरान पांच वर्षीय बालक हेमंत दरक ने भी अपने हाथों से पौधारोपण कर सबका मनमोह लिया।