‘मैं बेटी हूँ’ कलैण्डर 2019 किया जारी

बीकानेर। श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ‘मैं बेटी हूँÓ कलैण्डर 2019 का विमोचन स्वामी संवित् सोगिरिजी महाराज, अधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ शिवबाड़ी द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शिक्षित-संस्कारित पीढ़ी से निर्मित होगा समृद्ध भारत- अखण्ड भारत का सन्देश देता ‘मैं बेटी हूँÓ कलैण्डर 2019 के एक हजार कलैण्डर्स का वितरण इस किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा अब तक जनसहयोग से 13 हजार कलैण्डर्स वितरित किये जा चुके हैं।

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज ने कहा कि परिवार-समाज-राष्ट्र में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का अनुभव होना आवश्यक है। हमारा दर्शन हमारी सबसे बड़ी ताकत है, दृष्टि को ठीक रखकर हम स्वयं का चरित्र निर्माण करेंगे तभी भारतवर्ष समृद्ध और शक्तिशाली बनेगा। इस अवसर पर उद्यमी राकेश शर्मा, सुशील छींपा, राजीव मित्तल, वरिष्ठ साधक ख्यालीरामजी, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।(PB)