OmExpress News / Bikaner / ओम दैया। जिले की नोखा तहसील मुलवास सिलवा गाँव मे 10 नवम्बर से 18 नवम्बर तक होने वाली श्री राम कथा भव्य आयोजन को लेकर गाँव को हाईटेक व्यवस्था से सजाया जा रहा है। भव्य आयोजन के लिए गौसेवी पदमाराम कुलरिया परिवार कथा की तैयारियों में रात-दिन एक कर जुटा हुआ है।पदम् पैलेस के पास मुख्य कथा का विशाल वॉटर प्रूफ डॉम तैयार किया जा रहा है। Shree Ramkatha
साधू- संतो , महात्माओ व अतिथियों के विमान सेवा के लिए हेलीपैड बनाया गया है।कथा स्थल के पास दूर दराज़ से आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं। चाय-पानी व्यवस्था पंडाल बनाये है।
मुरलीधर जी महाराज करगे कथा का वाचन, देशभर से साधु-संतों व महात्माओं का होगा आवगमन
श्रीराम कथा में कथावाचक व्यासपीठ पर मुरलीधरजी महाराज जोधपुर अपने मुखार्विन्द से कथा का वाचन करेंगे।गौसेवी पद्माराम कुलरिया के सुपुत्र कानाराम, शंकर, धर्मचंद कुलरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के पहले दिन प्रसिद्ध कथावाचक भाई रमेश ओझा व देशभर के साधु-संतों महात्माओं का आवागमन होगा।
आगमन के लिये जगद्गुरु रामानंदाचार्य, हंसदेवाचार्य, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र प्रसाद, परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश अधिष्ठाता चिदानंद सरस्वती, बाबा रामदेव आचार्य, बालकृष्ण आदि धर्माचार्यों ने कथा में आने की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अलावा श्री बालाजी सेवा धाम के अधिष्ठाता बजरंगदास महाराज, संवित सोमगिरी महाराज, भगवाताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल, प्रभुप्रेमी, नंदनवन गौशाला गडिय़ाला के सुखदेव महाराज भी कथा के दौरान संत समागम में पहुंचेंगे।Shree Ramkatha
श्री रामकथा में आने वाले यात्रियों के लिए बीकानेर, नोखा, नागौर, सींथल व अन्य ग्रामीण अंचलों से आने-जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सैकड़ों बसों की व्यस्वस्था की गयी है । यह बसें सुबह अपने निर्धारित स्थलों से सिलवा कथा स्थल रवाना होगी।
टीवी चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण
मूलवास सिलवा में गौसेवी परदमराम कुलरिया परिवार द्वारा आयोजित होने वाली श्रीरामकथा का सीधा प्रसारण 10 से 18 नवंबर तक संस्कार चैनल पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, साधना चैनल पर दोपहर 2:30 बजे से तथा आस्था चैनल पर रात्रि 10 बजे प्रतिदिन प्रसारित होगा।Shree Ramkatha