पंच कुंडीय भैरव महायज्ञ शुरू - OmExpress

बीकानेर। पांच दिवसीय पंच कुंडीय भैरव महायज्ञ एवं भैरव पाठ नत्थूसर गेट के बाहर भैरव कुटिया के पास स्थित सियाणा पार्क में शुरू हुआ। गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बारहगुवाड़ क्षेत्र से पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ के सान्निध्य में निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई यज्ञ स्थल तक पहुंची।

यज्ञाचार्य पंडित सुनील दत्त ओझा ने बताया कि पंडित श्रीराम छंगाणी के सान्निध्य में भैरव भक्तों के कष्ट निवारण एवं विश्व कल्याण के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत आज प्रात: 9:15 बजे मंडप पूजन से हुई। भैरव पाठ दोपहर 1:15 बजे से तथा यज्ञ सायं 4:15 बजे से प्रारम्भ हुआ। पूर्णाहूति 4 सितम्बर को दोपहर 4:15 बजे होगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान पंडित प्रहलाद ओझा, पंडित सत्यनारायण किराडू, पंडित मदन मोहन छंगाणी सहित अनेक विद्वान पंडितों ने भागीदारी निभाई।(PB)