राजस्थान में विकास अनिश्चितकालीन अवकाश पर चला गया है। जी हां केन्द्र और राज्य सरकार की लगभग सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने वाले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी अपनी मांगों और सरकार द्वारा किए गए समझौतों की पालना नहीं होने के कारण अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले गए हैं।


सरकार द्वारा इन संवर्गों की वाजिब मांगों को नहीं मानने के कारण अब आमजन प्रभावित हो रहा है। पेंशन, पालनहार, श्रम पंजीयक व विभिन्न योजनाएं, राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, भामाशाह कार्ड अपडेशन, प्रधानमंत्री आवास, नरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार की अनदेखी के चलते आमजन अपनी वाजिब मांगों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
विदित रहे कि राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारियों का वर्ष 2017 में नियम बनने के बावजूद आज दिनांक तक ना ही कैडर निर्धारित किया गया है और न ही प्रमोशन का कोई चैनल निर्धारित किया गया है, जबकि समान बैच में चयनित अधिकारी दो से तीन प्रमोशन पा चुके हैं।(PB)