OmExpress News / जयपुर / राजस्थान में भले ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार चुकी है, लेकिन पंचायतीराज के उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस को पीछे रखने में कामयाब हुई है। Panchayatraj Bypoll

पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के 10 सीटों पर पिछले शुक्रवार(28 दिसंबर) को हुए चुनाव में बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली है।
9 पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए चुनाव के लिए बीजेपी को 6 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस 4 सीटे ही सिमट गई। वहीं, एकमात्र अलवर जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव में भी बीजेपी का कब्जा रहा। उपचुनावों में सबसे बडी जीत धौलपुर के बारी पंचायत समिति से कांग्रेस की रिमलेश की हुई। Panchayatraj Bypoll

रिमलेश ने बीजेपी की मीरा को 842 वोटो से हराया है।जबकि चुरू में सबसे दिलचस्प मुकाबला देखा गया। चुरू के बिदासर पंचायत समिति में बीजेपी के ओमप्रकाश नायक ने महज 8 वोटो से जीत दर्ज कर कांग्रेस के सुशील नायक को हराया। इसके अलावा सबसे अधिक 58 फीसदी वोटिंग भी बिदासर पंचायत समिति में हुई थी।
अलवर से जिला परिषद सदस्य लिए हुए चुनाव में बीजेपी के जेलसिंह ने कांग्रेस के सुदंर लाल को 421 वोटो से हराया।

भीलवाडा,चुरू,दौसा,नागौर,पाली की पंचायत समिति सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है,जबकि कांग्रेस ने धौलपुर के बारी में तीन वार्डों और कोटा के लाडपुरा सीट पर कब्जा जमाया। जबकि एक मात्र जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को जीत मिली।

मांडलगढ में बीजेपी की सुमित्रा कुमावत ने 307, बिदासरा से बीजेपी के ओम प्रकाश ने महज 8 और लावन पचायत समिति से बीजेपी के राजेंद्र कुमार ने 117 वोटो से जीत हासिल की। वहीं धौलपुर के बारी से तीनों वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की। वार्ड13 से कांग्रेस की विमला ने 131,वार्ड 9 से कांग्रेस की रचना ने 347,वार्ड 18 से कांग्रेस की रिमलेश ने 842 वोटो से जीत मिली है। लाडपुरा में कांग्रेस की संतोष बाई ने 150 वोटो, मेड़ता में बीजेपी के गोपाल शर्मा ने 578 और जैतारण से बीजेपी की निर्मला को 295 वोटो से जीत दर्ज की है।

हार जीत के अलावा वोट प्रतिशत की बात करे तो भीलवाडा में 42 फीसदी, चुरू में 59 प्रतिशत और दौसा में 48 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि कोटा में महज 24, नागौर में 47,पाली में 46 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी की उपचुनाव में जीत जरूर हुई है, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के बाद मिली यह जीत नहीं भुलाई जा सकती है। त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली वाले राजस्थान के 33 जिलों में 295 पंचायत समितियां, 9892 ग्राम पंचायत है।

वहीं आंकड़ो की माने तो राज्य की ग्रामीण जनसंख्या 5.15 करोड़ है। इनमें से रिक्त सीटों के लिए पिछले शुक्रवार को उप-चुनाव हुआ था।

जनता ने कांग्रेस को दिखा दिया आईना : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुये कहा कि चुनाव परिणाम के 20 दिन में ही जनता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।Panchayatraj Bypoll

सैनी ने कहा पंचायत चुनाव में 14 में से 7 सोटों पर भाजपा , कांग्रेस 5 और निर्दलीय 2 जिसमें से 1 निर्दलीय भाजपा को समर्पित है व जिला परिषद की दो सीटों पर हुये उपचुनाव में भाजपा को एक सीट पर एवं निर्दलीय को 1 सीट पर हुये उपचुनाव में जीत दर्ज हुयी है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा व कांग्रेस की बीच 0.5 प्रतिशत वोट का ही अन्तर था और कांग्रेस के 20 दिन के शासन में यह अन्तर कम हो गया है। जिसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाला है।