जयपुर। जगद्गुरु श्री पीपानन्दाचार्यजी महाराज का जयन्ती महोत्सव 26 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। दासानुदास झन्कारेश्वरदास ‘त्यागीÓ ने जानकारी देते हुए बताया कि छह दिवसीय इस महोत्सव में स्वस्तिवाचन, वेद स्तुति, सुरभि पूजन, श्रीमद् भक्तमाल जी पाठ, बालभोग प्रसादी, राजभोग प्रसादी, प्रवचन, महाआरती, ब्यालू प्रसादी तथा रासलीला का नित्य कार्यक्रम आयोजित होगा। त्यागीजी ने बताया कि पीपाधाम गढ़ गागरौन में श्री पीपानन्द हरिनाम संकीर्तन मंडल द्वारा अखण्ड श्री हरिनाम संकीर्तन लगातार जारी है। इसके साथ ही श्री पीपानन्द सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा सिमें आयुर्वेदाचार्य वैद्य रामसेवक दास अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर कथा मनीषियों का पदार्पण होगा और महापुरुषों की अमृतवाणी व आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होगा।

26 मार्च की शाम को गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज द्वारा नानी बाई का मायरा गौऋषि श्री दन्त शरणानन्द महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा। चैत्र पूर्णिमा 31 मार्च को जयन्ती समारोह के दौरान सुबह पीपाजी बधाई, प्रतिमा अभिषेक, समाधि पर पंचामृत अभिषेक, छतरी व चरण पादुकाओं का अर्चन, जन्म बधाई व महाआरती का आयोजन होगा। इसी दिन प्रात: सायं 4 बजे झिरी चौक से झालावाड़ शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सचेतन झांकियां भी शामिल होंगी। शाम को महाप्रसादी का आयोजन होगा। जयंती समारोह में देशभर से संत समागम होगा।

इन सन्तों का होगा समागम

रैवासाधाम के डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज, शाहपुरा के श्री नारायण देवाचार्य जी महाराज, मलूकपीठ वृंदावन के डॉ. श्री राजेन्द्रदेवाचार्य जी महाराज, रामधाम तामडिय़ा के श्री बजरंगदेवाचार्य जी महाराज, पानीघाट वृंदावन के श्री फूलडोल बिहारीदासजी महाराज, वाराह घाट वृंदावन के श्री रामप्रवेशदास जी महाराज, मैहर मध्यप्रदेश के श्री सीतावल्लभशरण जी महाराज, वृंदावन के श्री किशोरदास देव जी महाराज, अयोध्या के श्री रामजीदास महाराज, जयपुर के श्री हरिशंकरदास वेदान्तीजी महाराज, जयपुर के श्री सियारामदासजी महाराज, वृंदावन के श्री भरतदासजी महाराज, गाजियाबाद श्री नवनीत प्रियालालजी महाराज, वृंदावन के श्री गोपेश जी महाराज, साहिबाबाद के श्री नरेश भईया जी महाराज.

बीकानेर मेंं संत शिरोमणि पीपाजी की जयंती महोत्सव पीपा क्षत्रिय दर्जियों की बड़ी गुवाड़ में पीपा जयंती समारोह समिति द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह अभिषेक, हवन, प्रवन व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन द्वारा 8 अप्रेल को स्व. विशाल सोलंकी एवं प्रथम कच्छावा को समर्पित छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जयंती अवसर पर शोभायात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से निकाली जाएगी। गंगाशहर, दर्जियों की बड़ी गुवाड़ तथा अन्य स्थलों पर भी पीपा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।

जोधपुर के श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट द्वारा 30 मार्च को सुभाष चौक में 11वां रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर का शुभारम्भ युगलजोड़ी मंदिर महंत अचलानंद गिरि जी महाराज जयंती महोत्सव की शोभायात्रा विजय चौक से रातनाडा बगेची जाएगी। साथ ही कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, वसई, पूर्व मुम्बई, हैदराबाद, चैन्नई तथा राजस्थान में उदयपुर, जयपुर, अजमेर, पुष्कर, मेड़ता, समदड़ी, बाड़मेर सहित अनेक स्थानों पर जयंती महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।