बीकानेर। रानी बाजार स्थित सेमूनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल द्वारा आयोजित ‘मेडिकल हेल्थ चेक अप’ व ‘पेरेंट्स काउंसलिंग’ प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. चंद्रशेखर जी श्रीमाली ने कहा की अक्सर अभिभावक अपने बच्चों के द्वारा किए गए प्रश्नों से बचते हैं और ज्यादा पूछने पर डांट देते हैं, जो कि उचित नहीं है द्य उन्होंने पॉजिटिव रहकर सफलता प्राप्त करने को महत्व देते हुए लक्ष्य बनाकर सफलता की ओर बढऩे पर जोर दिया
डॉ. सुचिता बोथरा ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया व पेरेंट्स की बच्चों के साथ होने वाली समस्याओं का समाधान किया द्य स्पेशल बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपाय बताएं तथा बच्चों को किस तरह के पोषक तत्व दिए जाए के बारे में चर्चा की द्य कार्यक्रम के दौरान गार्जियंस की ‘वन-टू-वन’ काउंसलिंग कर सभी सवालों के उत्तर दोनों एक्सपर्ट्स द्वारा दिए गए द्य बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित प्रतियोगिता ‘हेल्दीएस्ट बेबी कांटेस्टÓ में प्रथम पुरस्कार हिमाक्षी दस्सानी को दिया गया तथा विवान सोनी एवं अमोली चारण क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे
सभी पार्टिसिपेंट्स को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए द्य डॉ. नीलम जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से माता पिता को बच्चों की सही परवरिश के बारे में जानकारी दी गई तथा आगे भी समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई के बारे में मार्गदर्शन किया जाता रहेगा । इस अवसर पत्रकार ओम दैया कमल प्रजापत, कमलजीत कौर, गोपा मंडल, गरिमा आदि सहित बच्चों के परिजन मौजूद थे।


