बीकानेर। पारीक समाज की कुलदेवियां एवं ऋषि परिचय पुस्तिका का अवलोकन विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी एवं राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवाडी के द्वारा सरस होटल किसान भवन के पास किया गया। पुस्तिका के प्रधान सम्पादक रामजीवन व्यास ने बताया कि पारीक समाज की 27 कुलदेवियां एवं महर्षि पराशर परिचय तथा समाज के गौत्र एवं वर्ग, ब्राह्मण क्या है? इसकी जानकारी इस स्मारिका में दी हुई है। ये स्मारिका राष्ट्रीय स्तर की बनाई गई है तथा पूरी स्मारिका कलर पृष्ठ की 200 पेज की है।
विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने विशेष रूचि लेकर स्मारिका का अवलोकन किया और कहा कि यह स्मारिका पारीक समाज की एक धरोहर रूप में अपनी पहचान बनायेगी। स्मारिका में जो सामग्री का प्रकाशन किया गया है वो अति सुन्दर एवं ज्ञानवर्धक है। उन्होने सम्पादक को इसके लिए साधूवाद दिया। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवाडी ने स्मारिका के प्रकाशन पर समाज के आये हुए बन्धुओं को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह स्मारिका घर-घर पहुंचनी चाहिए जिससे कि समाज को अपनी कुलदेवियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। अवलोकन के समय विप्र फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व जिलाध्यक्ष भवर पुरोहित, भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की डॉ. मीना आसोपा, विप्र फाउण्डेशन यूथ विंग व महारानी कॉलेज की पूर्व अध्यक्षा प्रेरणा पारीक, विप्र फाउण्डेशन महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड, स्मारिका के संपादक रामजीवन व्यास, जार पत्रकार संघ के भवानी जोशी व एडवोकेट द्वारकादास पारीक, शंकरलाल जोशी आदि उपस्थित थे।(PB)