बीकानेर। पंजाबी महासभा के तत्वावधान में पार्क पैराडाइज प्रांगण में लोहड़ी पर्व परम्परागत से मनाया गया। पंजाब भटिंडा से आए कलाकारों ने भंगड़ा व गिद्दा से पंजाबी संस्कृति से कार्यक्रम में समां बांधा। नाचते झूमते युवक युवतियां, ढोल पर थिरकते बच्चों ने धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया।
अध्यक्ष नरेश चुग ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रित राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, हरीश राजपाल बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे। महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि महासभा कार्यकारणी और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।(PB)