तीर्थ नगरी पुष्कर (अनिल) आज पीपल पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र सरोवर में महा स्नान के साथ ही पंच दिवसीय पवित्र स्नान का समापन हो जाएगा पुष्कर में पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अपनी तरफ से हालांकि तैयारिया तो कर रखी है लेकिन उसके बावजूद भी अव्यवस्थाओ का आलम देखने को मिल रहा है कस्बे में भारी भीड़ के बावजूद टेम्पो ओर चार पहिये वाहन बेधड़क भीड़ को चीरते हुए निकल रहे है तो वही चारा बेचने वालों का जगह जगह आंतक होंने से आवारा जानवरो का जमावड़े के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है घाटो में प्रतिबन्ध के बावजूद खुलेआम खाद्य सामग्री बेची जा रही है

भीषण गर्मी में यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए एसडीएम देविका तोमर ने 2 दिन पूर्व से ही नगर पालिका जलदाय विभाग और अन्य विभाग के आला अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए थे देविका तोमर ने बताया कि पवित्र सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी के अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो इसके लिए सभी तैयारियों के लिए नगर पालिका जलदाय विभाग तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए तथा श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर छाया और बैठने की व्यवस्था के लिए मुख्य घाटो पर 11 जगह टेंट लगाने की व्यवस्था की गई है इसके अलावा पीने के पानी की कोई की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए भी जलदाय विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिए सरोवर ओर पुष्कर कस्बे की साफ सफाई के लिए भी नगर पालिका को अतिरिक्त सफाई कर्मचारी पूर्ण दिवस तक नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं

सरोवर में दुकानदारों को खाद्य सामग्री बेचने पर भी पाबंदी लगा दी गई है अगर कोई दुकानदार खाद्य सामग्री बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वही पूर्णिमा के महास्नान के लिए कल से ही श्रदालुओ के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो आज अलसुबह से ही पवित्र सरोवर में श्रदालु आस्था की डुबकी लगाने शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहेगा।सरोवर के मुख्य घाटो बाज़ारो ओर मन्दिरो में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।तथा चारो तरफ श्रदालुओ का रेला ही रेला नजर आ रहा है घाटो पर श्रदालु आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन कर रहे है।

वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज पीपल पूर्णिमा के पावन अवसर पर वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 22 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ परिणय सूत्र में बधेंगे आज सुबह वैष्णव धर्मशाला से सभी दूल्हों ओर दुल्हनों की गाजे-बाजे के साथ कस्बे में निकासी निकलेगी तथा कस्बे में भ्रमण करने के बाद वापस वैष्णव धर्मशाला पहुंचेगी जंहा तोरण वरमाला और पाणिग्रहण संस्कार के बाद सभी आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के गणमान्य लोग वर वधू को आशीर्वाद देंगे वैष्णव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में काफी संख्या में लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

semuno2
पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज शाम को होगी सरोवर की महा आरती
तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रतिमाह की भांति इस माह भी आज पूर्णिमा के पावन अवसर पर होटल ओनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जयपुर घाट पर शाम को पवित्र सरोवर की महाआरती का आयोजन किया जाएगा होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक ने बताया कि पंडित कैलाश नाथ दाधीच के सानिध्य में महाआरती का आयोजन किया जाएगा।