बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन पदयात्रा और मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम गुरुवार को वार्ड नंबर 27 में सम्पन्न हुआ वार्ड में जहां वृद्धावस्था पेंशन सड़क नाली की बात मुख्य रूप से उभर कर आई वही बीकानेर की प्रसिद्ध कोटा डोरिया और सूती साड़ी की छपाई करने वाले कामगार लोग महंगाई और टेक्स से धंधा खत्म होने पर रोष जता रहे थे वार्ड में आज जहाँ हर गली मोहले में स्वागत हुआ वही लोगो ने नुक्कड़ सभाओ में कांग्रेस के प्रति समर्थन जताया। प्रदेश कांग्रेसके पूर्व अध्यक्ष डॉ बी.डी. कल्ला ने नुक्कड़ सभाओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र के उलट शासन किया गरीबो को राहत देने की बजाय उनको और उलझा दिया वही नोकरियो देने की बजाय व्यापार को चौपट कर दिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा बताये तो सही की बीकानेर में विकास का क्या कार्य किया निजीकरण करके पहले से ज्यादा बिजली का बिल लाद दिया अब शिक्षा और पानी का निजीकरण करके आम आदमी को मूलभूत अधिकारों से वंचित करना चाहती है लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। आज वार्ड नंबर 27 की नुक्कड़ सभाओ को भवरलाल सुथार अकबर खादी दिन मोहम्मद मौलानी मुन्ना भादाणी मुमताज़ शेख पार्षद मोहममद अनवर छिंपा बरकत अली देवड़ा सइयेद लोहार वार्ड प्रभारी नूर मोहममद नागौरी देवकिशन गहलोत जान मोहम्मद छिंम्पा ने संबोधित करते हुए कांग्रेस को इस बार पूर्ण बहुमत वार्ड का देने का आह्वाहन किया साथ ही मोहल्ले के लोगो की समस्याओं से अवगत करवाया।
जिला कांग्रेस की तरफ से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार पीसीसी सचिव हाजी जिया ऊर रहमान आरिफ वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास नंदकिशोर आचार्य गौरीशंकर व्यास पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास महासचिव ललित तेजस्वी सचिव रवि पुरोहित राहुल जादूसनगत किशन पवार ओबीसी प्रदेश महासचिव डॉ पीके सरीन शिवजी स्वामी महिला नेत्री मंजू देवी गोस्वामी गुलशन बानो अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अब्बासी जाकिर नागौरी पार्षद मोहहमद समीउल्लाह पवन पचीसिया सुमित जोशी पूनमचंद व्यास प्रवक्ता नितिन वत्सस ने वार्ड वासियो से संपर्क करते हुए उन्हें भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया।