नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट दीवालिसयस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन दिल्ली के होटल पाम ग्रीन रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। मिस इंडिया यूनिवर्स के मुकाबले में देश के विभिन्न राज्यों की 40 प्रतिभाओं ने भाग लिया।
ख़ूबसूरती के इस महामुकाबले में राजस्थान को रिप्रेजेंट करने वाली जयपुर की रश्मि याग्निक ने फोटोजेनिक मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 का टाइटल अपने नाम किया।


जयपुर में ब्रह्मपुरी की ट्रेडीसनल ब्राह्मण परिवार से आने वाली रश्मि अब जयपुर की उन चुनिंदा महिलाओ में शामिल हो गयी है जिन्होंने इस साल लगातार कई सौंदर्य प्रतियोगिता में जयपुर को रिप्रेजेंट कर और टाइटल जीत अपनी अलग ही पहचान बनाई है और सौंदर्य प्रतियोगिताओ के मामले में राजस्थान का नाम देश में रोशन किया है।