Pipa Kshatriya Samaj Cricket Tournament

 

Pipa Kshatriya Samaj Cricket Tournament
श्री पीपा क्षत्रिय समाज क्रिकेट प्रतियोगता : नारायण क्लब ने जीती ट्रॉफी

बीकानेर। रेलवे ग्राउण्ड में आयोजित श्री पीपा क्षत्रिय समाज किक्रेट प्रतियोगिता की चमचमाती विजेता ट्रॉफी नारायण क्लब ने जीती ।आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरलीधर दैया ने बताया कि फाईनल मैच में नारायण क्लब ने डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. को 17 रनों से हराया। विजेता टीम नारायण क्लब के कप्तान टिल्लु सोलंकी व विजेता टीम के खिलाडियों को समापन समारोह के अध्यक्ष रामसिंह चौहान, मुख्य अतिथि सीताराम कच्छावा तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण सोलंकी, राजकुमार कच्छावा एवं ठाकुरदास टाक ने चमचमाती विजेता ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. के कप्तान ईशांत सोलंकी को उपविेजेता ट्रॉफी अतिथि रामगोपाल पंवार, रामदेव दैया, नन्दकिशोर सोलंकी, अखेचन्द सोलंकी, ओम दैया, अशोक सोलंकी ने प्रदान की।

मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार नारायण क्लब के कप्तान टिल्लु सोलंकी को अतिथि राजकुमार बडगुजर तथा बबलू दैया ने प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के अम्पायर कौशल देवडा तथा जॉनी को आयोजन समिति के मुरली दैया, नवरतन सोलंकी तथा ईशांत सोलंकी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अजय कच्छावा ने बताया कि फाईनल मैच नारायण क्लब तथा डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. के बीच 30 ओवर का खेला गया। डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. के कप्तान ईशांत सोलंकी ने टॉस जीतकर नारायण क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। नारायण क्लब ने पवन दैया के 23 रन, अभिषेक कच्छावा 20 रन, पंकज दैया 16 रन तथा दिनेश टाक के 10 रन की सहायता से 130 रन बनाये। डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. के जीतू दैया ने 5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिये। इसके जबाब में डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. की टीम (अंकित दैया के 18 रन, मुकेश सोलंकी के 12 रन की सहायता से) 113 रन पर सिमट गई तथा नारायण क्लब 17 रन से विजयी हुई। दिनेश टाक तथा प्रेम दैया ने नारायण क्लब की ओर से 2-2 विकेट लिये। फाईनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिनेश टाक (10 रन, 2 विकेट) को प्रदान किया गया।
आयोजन समिति के सचिव नवरतन सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन समारोह का संचालन किशोर कुमार सोलंकी ने किया।

You missed