लैंसमेन डॉट नेचर के तत्वावधान् में महानंद उद्यान में हुआ पौधारोपण
बीकानेर। सेवानिवृत्त अभियंता शंकर लाल आचार्य ने शनिवार को अपने 75वें जन्मदिन पर महानंद उद्यान में परिजनों के साथ 30 गुणा 60 फिट क्षेत्र में पार्क और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
महानंद पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष गौरव व्यास ने बताया कि लेंसमैन डॉट नेचर संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शंकर लाल आचार्य और लक्ष्मीनारायण चूरा ने अपने जन्मदिन को खास अंदाज में मनाया। इन सदस्यों द्वारा महानंद उद्यान में जमकर श्रमदान किया गया तथा पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि संस्था सदस्यों ने महानंद उद्यान के एक क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है। इसकी शुरूआत शनिवार को हुई। इस पार्क का रखरखाव संस्था द्वारा किया जाएगा। संयोजक इंजी. अरुण आचार्य ने बताया कि लेंसमैन डॉट नेचर, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है। इस श्रृंखला में महानंद उद्यान में पौधारोपण तथा पार्क विकास कार्य लिया गया है।
‘ग्रीन संकल्प’ अभियान के तहत की शुरुआत
समिति के सौरव आचार्य ने बताया कि ‘ग्रीन संकल्पÓ अभियान के तहत शहरवासियों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ जैसे अवसरों पर पौधारोपण की शुरूआत गत सोमवार को गई। इस मुहिम के तहत महानंद उद्यान में अब तक 51 पौधे लगाए जा चुके हैं। मानवेंन्द्र आचार्य ने बताया कि महानंद उद्यान, चारदीवारी से सुरक्षित है तथा प्रत्येक पौधे को बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यहां एक हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।
विकसित किया जाएगा हर्बल गार्डन
संस्था के कृष्णकांत व्यास ने बताया कि महानंद उद्यान में ‘हर्बल गार्डनÓ विकसित किया जाएगा। जहां अश्वगंधा, शतावरी, अर्जुन, तुलसी, वज्रदंती, नीरगुंदी जैसे औषधीय महत्व के पौधे लगाए जाएंगे। औषधीय पौधे लगाने की शुरूआत सोमवार से की जाएगी। इस अवसर पर गणेश आचार्य, जयश्री आचार्य, माधवदास पुरोहित, रविन्द्र हर्ष, शशिमोहन व्यास, विनोद हर्ष, शकुंलता हर्ष, मनोज व्यास, जुगल किशोर आचार्य, मानवेन्द्र आचार्य आदि मौजूद रहे।