बीकानेर। सावर्जनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं व कार्मिकों ने आज मेडिकल कॉलेज ग्राउड परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत 101 पेड़ लगायें। सानिवि के सेवानिवृत्त अभियंता रामेश्वर लाल चौधरी की अगुवाई में अधिशासी अभियंता जगत सिंह के साथ विभाग के कार्मिकों ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर चौधरी ने कहा कि पेड़ है तो पानी है , प्रकृति है और जब तक जल व समृद्ध प्रकृति है तभी तक जीवन है। अत प्रकृति के वरदान इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाये।


अधिशासी अभियंता जगत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस अभियान के तहत पूर्व में भी अनेक पेड़ लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण भी किया जा रहा है। सानिवि के सहायक अभियंता प्रकाश शर्मा व लोकतांत्रिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश जोशी ने
पर्यावरण पखवाड़े के इस अभियान के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई व इन पेड़ों के पालन व रखरखाव का संकल्प लिया। इस अवसर पर लोकतांत्रिक महासंघ के सलाहकार शिवचंद तिवाड़ी व सानिवि पीडब्ल्यूडी एम्पालाइज यूनियन के महामंत्री नागेश स्वामी, सुशील भादाणी, बुद्धाराम, सोनू नायक उपस्थित थे। अंत में चौधरी ने सभी लोगों का उनके सहयोग व सामाजिक प्रतिद्धता के लिए आभार व्यक्त किया।