बाड़मेर । मरू-भूमि को हरा-भरा बनाने को लेकर अभियान ग्रामोदय के तहत् गुरूवार को सघन पौधारोपण अभियान के तहत् सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं होप फाउण्डेशन, बाड़मेर की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में सांसियों का तला व कुर्जा फांटा के आस-पास पौधे लगाये गये ।
अभियान ग्रामोदय प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पौधे धरा की आन, बान और शान होते है । हरे-भरे लहलहाते पौधे धरा की आत्मा होते है । और इन्हीं पौधों में परमात्मा का वास होता है । अमन ने कहा कि हम सब को मिलकर धरा के सौन्दर्य, खूबसूरती, पर्यावरण शुद्धि एवं शुद्ध प्राणवायु के लिए परिवेश में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ।
ग्रामीणों को बांटे पौधे, ग्रामीणों ने संरक्षण का लिया संकल्प
सघन पौधारोपण अभियान के तहत् ग्रामीणों को पौधे बांटे गए जहां ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण में भागीदारी की वहीं गांव में नवीन पौधे लगाने तथा पुराने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया । अभियान के तहत् न्यूनतम एक घर-एक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस दौरान हेमाराम सिसोदिया, भीयाराम, रहीम खान, खिलजी, सामिर खान, वार्ड पंच श्रीमती ममता सिसोदिया, सुरेश वड़ेरा इमाम खान, दीपक, लालसिंह सिसोदिया, प्रेम सिसोदिया, अनिल सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में युवा साथी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।