बीकानेर । जनकवि हरीश भादानी के रचना समग्र का लोकार्पण समारोह स्थानीय धरणीधर प्रेक्षागृह में आज अपरान्ह चार बजे होगा । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । उनके अतिरिक्त हिंदी के जाने-माने चिंतक और आलोचक, ‘अथातो सौंदर्य जिज्ञासा’ की तरह के अभिनव ग्रंथ केलेखक रमेश कुंतल मेघ तथा प्रसिद्ध आलोचक, अनेक किताबों के लेखक और जनवादी लेखक संघ के एक संस्थापक सचिव कर्ण सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे ।
दिल्ली के प्रकाशक अनामिका प्रकाशन ने लगभग अढ़ाई हज़ार पृष्ठों की इस पूरी सामग्री को पांच खंडों में अत्यंत सुरुचिपूर्ण रूप में प्रकाशित किया है । प्रसिद्धमार्क्सवादी आलोचक अरुण माहेश्वरी और पूर्व सांसद एवं कवियत्री सरला माहेश्वरी ने इस पूरी सामग्री को संयुक्त रूप से संकलित और संपादित किया है । लोकार्पण समारोह में संपादक द्वय के साथ ही अनामिका प्रकाशन के श्री पंकज शर्मा भी उपस्थित रहेंगे ।
दो दिवसीय लोकार्पण कार्यक्रम का प्रारंभ हरीश भादानी के गीतों के गायन से होगा । 2 अक्तूबर का कार्यक्रम भी धरणीधर प्रेक्षागृह में हीसंपन्न होगा जिसमें भादानी जी के गीतों की नाना धुनों में प्रस्तुतियों के साथ ही हिंदी साहित्य में उनके अविस्मरणीय अवदान पर व्याख्यान भी होंगें । इस कार्यक्रम के प्रमुखव्याख्यानकर्ता हिंदी कविता के अधिकारी विद्वान श्री अजय तिवारी होंगे । इनके अलावा राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री वेदव्यास और स्थानीय विधायक श्रीगोपाल जोशी भी अपने वक्तव्य रखेंगें । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष-मंडल में श्री शिवराज छंगाणी और सरल विशारद शामिल है ।
हरीश भादानी के प्रयाण दिवस (2 अक्तूबर) के अवसर पर उनके रचना समग्र के लोकार्पण को न सिर्फ बीकानेर शहर की बल्कि पूरे हिंदी साहित्य के जगत की एकमहत्वपूर्ण घटना के तौर पर देखा जा रहा है । राजस्थान की साहित्य-नगरी कहे जाने वाले बीकानेर शहर में तो इस कार्यक्रम को लेकर आम लोगों में भी भारी उत्साह है ।