जैतसर। स्थानीय प्रगतिशील कुम्हार समाज की धर्मशाला का 28 जुलाई को संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर धर्मपाल ऊब्बा की अध्यक्षता में शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्थानीय समाज के लोग और ग्रामीण क्षेत्रों के कुम्हार समाज के लोग उपस्थित रहे तथा निर्माणाधीन धर्मशाला का शिलान्यास पृथ्वी देवता ,जल देवता ,वायु देवता, विश्वकर्मा देवता व् अग्नि देवता के मंत्रोचारण कर किया गया और विधि विधान के साथ पंडित मदन लाल जी पारीक द्वारा पाठ पूजा करके किया गया।

Mahila Grih Udhog

मिस्त्री मोहनलाल ने अपने टीम के साथ निर्माण को कार्य शुरू किया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गंगा सिंह कुलचानिया, सचिव सीडी बर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल उब्बा, राजेंद्र घोड़ेला, नरेश कुलचानिया, जोगेंदर घोड़ेला, लालचंद कुलचानिया, संजय घोड़ेला, संजय कुलचानिया, प्रकाशचंद प्रजापत, जगदीश लिंबा, हरजीराम लिंबा, राजपाल करड़वाल ,सतपाल मदनलाल चांदोरा, राजकुमार सहित दर्जनों कुम्हार समाज के लोग उपस्थित थे

 

स्थानीय कुम्हार समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आए हुए समाज के लोगों का तह दिल से आभार व्यक्त किया और निर्माण कार्य शुरू करके समाज में संदेश दिया की जैतसर में कुम्हार समाज के निर्माणाधीन धर्मशाला मैं समाज के सभी लोगों का सराहनीय सहयोग रहा है।

garden city bikaner