नोएडा। हिन्डन नदी के आस-पास बसे गांवों के इर्द-गिर्द बसी आवादियों/कालोनी सोरखा, जाहिदाबाद, सैनिक विहार, गणेश नगर सैक्टर-115 नोएडा और अम्बेडकर सिटी, उन्नति बिहार सैक्टर-123 नोएडा व राधा कुंज, कृष्णा कुन्ज, पर्थला सैक्टर-122 नोएडा एवं कंकराला ख्वासपुर, अक्षरघाम सैक्टर-80, नोएडा आदि कालोनियों में बिजली दिये जाने की मांग पर ग्रामीण विकास समिति ने 23 जुलाई 2019 से बिजली मुख्यालय सैक्टर-16 नोएडा पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है और उक्त की तैयारी में जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया और आम नागरिकों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की गई तथा अंबेडकर सिटी सेक्टर 123 नोएडा में ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ नेता श्यामानंद झा की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा ने कहा कि हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास वसी कालोनियों के लोग सालों से बिजली दिये जाने की मांग कर रहे है।
लेकिन सरकार व बिजली विभाग, नोएडा प्राधिकरण डूब क्षेत्र बताकर बिजली देने सेे 50 हजार से भी अधिक गरीब लोगों को वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा में पिछले 40-50 वर्षो में किसी भी इलाके में बाढ़ नहीं आयी उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से सभा के माध्यम से मांग किया कि नोएडा को डूब क्षेत्र मुक्त घोषित कर सरकारी खर्चे पर बिजली की व्यवस्था कर बिजली के कनेक्शन दिये जाये।
सभा को संबोधित करते हुए समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र पांडे ने कहा कि नोएडा जैसे हाईटेक सिटी में बिजली ना होना किसी अभिशाप से कम नहीं है बिजली ना होने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होती है और बिजली देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारियों में है हर नागरिक को बिजली मिले यह सरकार को सुनिश्चित कराना है।
सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ नेता दयाशंकर पांडे ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हर घर को बिजली देने का प्रचार और वादा कर रही है वही नोएडा में आज भी लाखों लोग बिजली से वंचित है ओर उक्त मुद्दे पर हम बड़ा आन्दोलन करने जा रहे है।
आम सभाओं को ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ नेता श्यामानन्द झा, ब्रिज बिहारी पर्वत, आबिद, लायक हुसैन, गोबिन्द सिंह, विनोद यादव, नरेन्द्र पान्डे, राम दुलारे, गोविन्द, राजेन्द्र गोड, नफीस अहमद, निरंजन झा, सत्यप्रकाश रामजी यादव, सुनील दुबे, किशनचन्द्र झा आदि ने सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील किया कि वे बिजली के मुद्दे पर 23 जुलाई 2019 से होने वाले आन्दोलन बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया। बिजली दिए जाने की मांग पर ग्रामीण विकास समिति के चल रहे अभियान को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और भारी संख्या में लोग 23 जुलाई को बिजली घर सेक्टर 16 नोएडा पर पहुंचेंगे यह वादा आम जनता समिति के नेताओं से कर रही है।