बीकानेर। रानी बाजार स्थित सेमूनो इंस्टिट्यूशन की ध्रुवी अग्रवाल ने कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड मे 97.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने साइंस मे 100 में से 99 अंक हासिल किए वहीं कृतिन ने सोशल साइंस मे 100 में से 100 अंक प्राप्त कर 94% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है

डॉ. नीलम जैन ने बताया की इंशा ने 93% अमीषा ने 68% और वंश ने 65%’ अंक प्राप्त किए हैं। सेमूनो का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है तथा सभी छात्र-छात्राओं ने फस्र्ट डिवीजन हासिल की है।

semuno institute bikaner