OmExpress News / बीकानेर / शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान परिसर में ‘‘प्रज्ञानम्’’ की प्रेस वार्ता रखी गई। इस वार्ता में ‘‘प्रज्ञानम्’’ की निःशुल्क नीट व जेईई की कोचिंग कक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई जो की 2 अक्टुबर से प्रारम्भ होगी। ‘‘प्रज्ञानम्’’ सिंथेसिस संस्थान व सुशीला-केशव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होगी। जिसमें प्रथम 100 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। Pragyanam NEET JEE Free Coaching
इस वार्ता में डाॅ. के.डी. शर्मा ने बताया की सिंथेसिस संस्थान व सुशीला-केशव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक अनूठी पहल ‘‘प्रज्ञानम्’’ का षुभारम्भ गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर होने जा रही है। जो कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों हेतु पर्णतया निःशुल्क पीएमटी (नीट) व जेईई की कोचिंग कक्षाओं की सुविधा दी जाएगी।
सिंथेसिस व सुशीला-केशव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित
सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डाॅ. श्वेत गोस्वामी ने वार्ता बताया की ‘प्रज्ञानम्’ के लिए सिंथेसिस संस्थान की संपूर्ण टीचिंग टीम, स्टडी मैटेरियल व टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवाएगा तथा सुशीला केशव संस्थान अपना परिसर व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाएगा। Pragyanam NEET JEE Free Coaching
सिंथेसिस संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया की प्रज्ञानम् में उन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके परिवार की मासिक आय ₹15000 प्रति माह से कम है तथा जिनके 10वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिषत या उससे अधिक अंक है। वर्तमान में इसमें 11वीं साइंस बायोलाॅजी व मैथ्स में 50 विद्यार्थियों को व 12वीं साइंस बायोलाॅजी में मैथ्स में 50 विद्यार्थियों को नीट व जेईई परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। Pragyanam NEET JEE Free Coaching
सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया की कक्षाओं का समय रोजाना दोपहर 3ः30 बजे से सायं 7ः30 बजे तक रहेगा। ये कक्षाएं सप्ताह में 6 दिन लगेंगी तथा साप्ताहिक हर रविवार को बोर्ड पैटर्न व नीट/जेईई पैटर्न की परीक्षाएं एकांतर क्रम में होगी। इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन पत्र, बी-177 कांता खतूरिया काॅलोनी जो कि सुशीला-केशव सेवा संस्थान का परिसर है, पर उपलब्ध होगा। आवेदन पत्र 19 सितंबर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा कक्षाएं 2 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। अधिक जानकारी के लिए 9414141038, 7073900333 सम्पर्क कर सकते है।