बीकानेर। नानक नाम चढ़दी कला. वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह, बोले सोनिहाल सत श्री अकाल के जयकारों की गुरुनानक के प्रकाशोत्सव पर दिनभर शहर में गूंज रही। शुक्रवार को श्री गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव जिलेभर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया।
गुरुद्वारों में श्री अखंडपाठ साहिब का भोग लगाया गया। इस मौके पर शहर में भव्य नगर कीर्तन भी निकाला गया। गुरुनानक देव महराज के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ, प्रवचन, शबद के बीच भंडारे का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से अतिथियों को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्विकुमारी ने लंगर प्रसाद में भी सेवाएं दी तथा संगत के लिये स्वयं वाहे गुरू सतनाम के संकीर्तन के साथ रोटियां बनाई। इस मौके पर सिद्विकुमारी ने कहा कि गुरूनानक देवजी की वाणी व संदेश सर्वजनहिताय है। इनकी वाणी से लेकर परोपकार कार्य करें। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को मंदिरों और घरों में विशेष पूजन और हवन किये गये।(PB)