बीकानेर। विश्व कल्याण के भावों के साथ 51 कुंडीय श्रीराम जानकी महायज्ञ के प्रथम दिन यज्ञ में बैठने वाले यजमानों का प्राश्चियत स्नान हर्षोल्लाव तालाब पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ। पं राजेन्द्र किराडू के शिष्यों ने विधि विधान से जल में खड़ा कर स्नान करवाया और यज्ञ के लिये संकल्प दिलावाया। पं. बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान की ओर से होने वाले पांच दिवसीय महायज्ञ में रविवार को धर्मनगर द्वार से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें महिलाएं कलश लिये मंगल गीत गाते जायेगी। आयोजन समिति के देवकिशन चांडक ने बताया कि संत सर्वेश्वरानंद सरस्वती, श्रीधर महाराज और पं.राजेंद्र किराड़ू के सानिध्य और पं. मुरलीधर पुरोहित व पं. उमेश आचार्य के आचार्यत्व में होने वाले महायज्ञ में 11 से 15 नवंबर तक महायज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी।(PB)