बीकानेर। जयपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह तथा यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री जन आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री जन आवास के अंतर्गत 4 ए (I) में नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा 1064 फ्लैटों का निर्माण कार्य आवासीय कॉलोनी स्वर्ण जयंती विस्तार में पं. दीनदयाल आवासीय का शिलान्यास किया। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सान्निध्य में हुई इस योजना के शिलान्यास में बताया गया कि बीकानेर नगर विकास न्यास द्वारा 49 करोड़ की लागत से 1064 फ्लेट्स का निर्माण होगा जिनमें अल्प आय वर्ग के 552 तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 512 फ्लेटों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इडबल्यूएस के फ्लैट्स खरीदने पर डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी तथा एलआईजी के फ्लेट्स खरीदने हेतु छह लाख रुपए तक का बैंक लोन लेने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6.5 प्रतिशत की ब्याज में सब्सिडी नेशनल हाउसिंग बैंक/हुडको द्वारा लाभार्थी के लोन खाते में सीधे जमा की जाएगी।
न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि यह गौरव की बात है कि बीकानेर नगर विकास न्यास के इस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है। ज्ञात रहे नगरीय विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 2016 में बीकानेर श्हर आवास रहित व आवास उन्नयन के लिए डिमाण्ड सर्वे करवाया गया था जिसके तहत सभी लोगों को एक छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से उक्त योजना प्रारंभ की गई थी।