बीकानेर। स्वयं सेवी शिक्षण संस्था संघ राजस्थान का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को शिक्षा सत्र 2017-18 व उससे पूर्व के बकाया आरटीई के भुगतान को लेकर जिलाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आरटीई के टाईम फेम के अनुसार भूगतान 31.10. 2017 होना था ।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूगतान हो चुका है। बीकानेर जिले में बार बार बजट नहीं होना बता कर टाल मटोल करते रहे। अब निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले को पर्याप्त बजट जारी कर दिया गया है। फिर भी भुगतान नहीं हो रहा है। इससे निजी स्कूलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा रहा है।

इस वजह से निजी स्कूल संचालकों में भारी रोष व्याप्त है। इस पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने 31मई 2018 तक सभी पात्र स्कूलों को भूगतान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मनीष शर्मा, राजेश विश्नोई, भागीरथ भादू, महेश स्वामी, सुमेर सिंह भाटी, मनोज कूकणा, विजय मेघवाल शामिल, कालूराम गोदारा शामिल रहे।