बीकानेर। हजऱत मुहम्मद साहब का इस दुनिया में आने का दिन जश्ने ईदे मिलादुन्नबी बुधवार को परंपरागत रूप से श्रद्धा के साथ मनाई गई। मुबारक दिन के स्वागत के लिए शहर ने पलक पावड़े बिछा दिए। सुुुबह की शुरुआत हजरत मोहम्म्द साहब के सलाम से हुई। अल सुबह में मस्जिदों, घरों में सलाम ए रसूल की शान में नात शरीफ पढ़ी गई। मस्जिदों में रंगीन रोशनियों से सजावट की गई। जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। मोहल्ला कसाबान स्थित जामा मस्जिद पहुंचने पर इमाम की ओर से नाते पढ़ी।


अकीदत के साथ निकला जुलूस
भारतीय मुस्लिम शांति मिशन की ओर से शांति और सद्भावना के पैगाम के साथ मोहल्ला दमामियांन से सुबह साढ़े आठ बजे जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। कई स्थानों पर जुलूस का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जुलूस शीतला गेट से रवाना होकर मोहल्ला छिंपान, लाल गुफा, मोहल्ला गुर्जरान, जेल रोड, मोहल्ला भिस्तियान, सब्जी मंडी, कोटगेट, हाजी बलवान शाह बाबा, जोशीवाडा, मोहल्ला महावतांन, दो पीर रोड, मोहल्ला कसाबान स्थित जामा मस्जिद पहुंचा।
जुलुस पूरा होने पर सलाम पढ़ी गई। सामूहिक रूप से अमन चैन की दुआ मांगी गई। जश्ने ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर बच्चों ने भी कुरान का पाठ नात शरीफ पेश किया।


इन्होंने किया स्वागत ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, बीकानेर शहर जिला द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष एड असद रजा भाटी ने बताया की केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुमताज भाटी,वरिष्ठ भाजपा नेता रिखबदास बोड़ा,फारूख पठान,रमज़ान अब्बासी,मोर्चा महामंत्री बाबर कोहरी,अनवर अजमेरी,मुकेश आचार्य, अरुण जैन,उस्मान ख़लीफ़ा,महबूब नूरानी,मोहम्मद हुसैन डार, आरिफ खान,इम्तियाज दम्मामी,इमरान खान,इंसाफ अली,वसीम गुजर,सदीक पंवार,फारुख भाटी आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस की ओर से इसमें डॉ बी डी कल्ला,जनार्दन कल्ला, मकसूद अहमद, कन्हैयालाल झंवर आदि शामिल हुए। वाल्मीकि समाज सामूहिक संघर्ष समिति, बहुजन समाज पार्टी ने स्वागत किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभाली।(PB)