विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर। राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच व जिला रसद विभाग व आचार्य धरणीधर ट्रस्ट एवं उपभोक्ता मामलात के संयुक्त तत्वावधान में विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन धरणीधर खेल मैदान में किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामकिशन आचार्य आचार्य धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष, मुख्यवक्ता श्री जिला रसद अधिकारी पारसार्थी, किशनलाल व्यास (पारीक) उपभोक्ता मामलात अधिकारी, विशेषअतिथि के रूप में उरमूल डेयरी एम.डी. एल.के. जैन, श्रीमती डॉ. मेघना शर्मा व्याख्याता इतिहास, एमजीएसयू बीकानेर, राजेश चूरा अध्यक्ष माईन्स एसोशिएसन, अध्यक्षता डॉ.मेघराज आचार्य शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान ने कि इस कार्यक्रम में चार संस्थान की और से कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें कामनी शर्मा, रक्षा डोगरा, मधु शर्मा, निर्मला कंवर भाटी एवं सभी आये आये आगन्तुओं को सॉल व शाफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें शिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की 60 महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने कहा कि धरणीधर मन्दिर को हैरीटेज का रूप देना चाहता हूँ सभी सुख सुविधाएं इस प्रागण में होगी तभी मुझे हमें अत्यन्त खुशी होगी। इसके साथ शान्ति कुमार व्यास उपभोक्ता संरक्षण समिति के चैयरमेन का भी स्वागत किया उन्होंने अपने उद्घोसन में कहा कि गांव-गांव ढ़ाणी-ढाणी उपभोक्ताओं की अलख जगाने के लिए डॉ. मेघराज आचार्य व खुशाल चंद व्यास को साधुवाद देता है।