बीकानेर। सामजिक कुरीतियों पर आधारित हिंदी फिल्म दहेज के दानव का धरणीधर ऑडोटोरियम में फिल्म का प्रोमो लांच किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकिशन आचार्य थे जबकि समारोह की अध्यक्षता मधु आचार्य ने की। फिल्म के निर्देशक प्रमोद कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की यह फिल्म जल्द ही लांच की जाएगी।
इस फिल्म में दहेज़ जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज को जागरूक किया जायेगा। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर इंदरजीत शर्मा ने कहा की दहेज प्रथा का बुरा परिणाम के बारे में सोच कर हर किसी की रूह काँपने लगती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्टर्स नीमी गोयल, लावण्या खत्री, पवन शर्मा, सोनम पाटनी, दिनेश, मनोज भाटी, रंजीत बोकाडिय़ा, रफ़ीक़ राजस्थानी आदि कलाकार हैं। फिल्म के संगीत का कार्य छोटू खान व इस्माईल आज़ाद ने किया है। गीत शशिकांत व स्माइल आज़ाद के है।
लेखन दिवाकर पंडित हैं तथा शूटिंग बीकानेर, रतनगढ़ तथा नोखा आदि जगह की गयी। फिल्म के मुख्य निर्माता वीरेंद्र अभाणी ने सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब को भी लगातार सामाजिक कार्यों में दिए जा रहे नि:स्वार्थ भाव से दिए योगदान के लिए आभार जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य, डॉ द्रुपद मौर्य, एमडीएलवीआई, विमला कौशिक, ओमप्रकश सोनगरा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, शशिकांत शर्मा, उपमहापौर अशोक आचार्य, राजेश चूरा, जयचंद लाल, तेजकरण हर्ष, ऋषभ सेठिया, भाजपा नेता व अभिनेता युधिष्ठिर सिंह भाटी, योगेश बोहरा, राजेंद्र छंगाणी, सुरेंदर सिंह बीका तथा इरशाद अजीज सहित अनेक जन उपस्थित रहे।