Gahlot Pro MLA

OmExpress News / Jaipur / राजस्थान में जारी सियासी खींचतान के बीच अशोक गहलोत समर्थक विधायकों ने राजभवन पर अपना धरना खत्म कर दिया है। सभी कांग्रेस विधायक बसों में बैठकर राजभवन से निकल गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज रात में ही साढ़े नौ बजे राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सभी मंत्री अब मुख्यमंत्री आवास पर जा रहे हैं, जहां बैठक होगी। (State Cabinet Meeting)

Bajrang Soni Bikaner

विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए

शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट के राज्य में यथास्थिति बनाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए थे। कई घंटे तक गहलोत खेमे के विधायकों ने नारेजबाजी करते हुए धरना दिया। रात करीब आठ बजे कांग्रेस विधायकों ने धरना खत्म किया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने धरना खत्म होने के बाद कहा है कि अशोक गहलोत अपनी सरकार का बहुमत साबित करना चाहते हैं। कई लोग कह रहे हैं कि ये सरकार अल्पमत में है, वो उन लोगों को चुप कराना चाहते हैं और प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनको सरकार को विश्वास मत हासिल है। इसीलिए विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कांग्रेस और गहलोत कर रहे हैं।

सीएम बहुमत साबित करना चाहते हैं : सुरजेवाला

गहलोत के साथ मीडिया से बात करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जयपुर में कहा, सीएम बहुमत साबित करना चाहते हैं, कोरोना संकट पर विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं और जो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, उन्हें चुप कराना चाहते हैं। पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से भाजपा गुंडागर्दी से जनमत का अपहरण कर रही है, प्रजातंत्र का चीरहरण कर रही है, बहुमत वाली अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार को विधायकों की खरीद फरोत से गिराने की कोशिश कर रही है।

Basic English School

सुरेजवाला ने कहा है कि राज्यपाल ने हमें बताया कि वह संविधान का पालन करेंगे। उन्होंने सीएम को एक नोट दिया, जिस पर गौर किया जाएगा। आज 9:30 बजे राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में नोट पर विचार के बाद आज ही राज्यपाल को जवाब भेजा जाएगा। राज्यपाल को संविधान के आर्टिकल 174 का पालन करना होगा।