पुष्कर (अनिल सर) कस्बे में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामो को लेकर मंथन और विश्लेषण का दौर शुरू हो चुका है ।अगर कस्बे के परिणामो का अध्ययन किया जाए तो कुछ बाते बहुत अच्छी तरह साफ हुई है ।सबसे पहली और मुख्य बात यह सामने आई कि लोकसभा उपचुनाव के समय भाजपा के किले में सेंध लगाने की दहलीज पर पहुची कांग्रेस को अब फिर से सोचने की आवश्यकता है ।2013 के विधानसभा चुनावों की भाजपा की 3500 मतों की बढ़त जब लोकसभा उपचुनाव के समय महज 104 वोटो पर आकर रुकी तो कांग्रेस को पूरी तरह से भरोसा हो गया कि विधानसभा चुनावों में कस्बे में बड़ी बढ़त ले लेंगे ।कस्बे ने एक बार फिर हाथ का साथ नही देते हुए भाजपा के कमल का ही साथ दिया ।जानकारी के अनुसार कस्बे में कुल 9880 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया इसमे से भाजपा को 5720 और कांग्रेस को 3817 मत मिले ।इस तरह भाजपा ने कस्बे के बीस वार्डो में 1903 मतों की बड़ी बढ़त ली ।यह कह सकते है कि कस्बे की जनता ने पिछले नगर पालिका चुनावो में भाजपा को 19 और कांग्रेस को जो एक सीट दी थी, आज भी जनता अपने उसी फैसले के साथ खड़ी है ।इन चुनाव परिणामो के साथ जहा लोकसभा चुनावों की तैयारियां तो शुरू हो ही गयी वही साल के अंत मे होने वाले पालिका चुनावो की भी जाजम बिछना शुरू हो गई ।भाजपा के एक दो पार्षदों को छोड़कर सभी ने अपने अपने वार्डो में पार्टी को बढ़त दिलाते हुए अपने अपने टिकिट की दावेदारी को मजबूत कर लिया ।


एससी वार्डो में भी कड़ी टक्कर 2 अकटुम्बर को एससी एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद की घटना और सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया से उपजे विरोध के बाद उपजी हिंसा के बाद माना जा रहा था कि बाद माना जा रहा था कि इस बार एससी के 4 वार्डो में भाजपा को बड़ा नुकसान होगा लेकिन इन वार्डो में भी बराबर की टक्कर रही ।भाग संख्या 160 के वार्ड 1 औऱ 20 में हालांकि कांग्रेस को 294 मतों की भारी बढ़त मिली ।मदन सांखला के वार्ड 20 में भाजपा को हल्की बढ़त ही मिली ।इसमे भी भाजपा को बड़ा नुकसान वाल्मीकि समाज बाहुल्य वार्ड 1 में ही उठाना पड़ा ।दूसरी तरफ वरिष्ठ पार्षद मंजू बाकोलिया के वार्ड 2 में भाजपा ने लोक सभा उपचुनावों की कांग्रेस की बढ़त कम करते हुए 31 मतों की बढ़त ली ।वही सामान्य वर्ग बाहुल्य वार्ड 10 के साथ भाग संख्या 170 में शामिल पार्षद गजेंद्र बाकोलिया के वार्ड 9 में भी भाजपा ने बढ़त बनाकर साफ कर दिया कि उसके एससी वार्ड के पार्षदों की लोकप्रियता बरकरार है ।

बड़े वार्डो में जोरदार वापसी पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के वार्ड 5 भाजपा महामंत्री महेश पाराशर के वार्ड 4 और महामंत्री अरुण वैष्णव के ही वार्ड 3 में लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली थी लेकिन भाजपा ने जोरदार वापसी करते हुए कच्ची बस्ती और सामान्य वर्ग के मिश्रण से बने भाग संख्या 161 में 179 की बढ़त लेकर अपनी लोकप्रियता के ग्राफ को साफ कर दिया ।
ओबीसी वार्डो में भाजपा का ही जलवा अन्य पिछड़े वर्ग में भाजपा के दो बड़े चेहरे के रूप में जाने वाले मंडल अध्यक्ष पुष्कर भाटी और पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत ने वार्ड 16 और 19 से पार्टी को लोकसभा उपचुनाव की तरह ही विधानसभा चुनावों में भी 460 मतों की बडी बढ़त दिलाकत बता दिया कि कस्बे का पिछड़ा वर्ग अभी भी उनके साथ ही है ।वही सामान्य और ओबीसी के मिश्रण से बने भाग संख्या 167 के वार्ड 11 और 12 में भी भाजपा को 311 मतों की बढ़त मिली ।इसी तरह एससी और सामान्य वर्ग के मिश्रण से बने पार्षद कमल रामावत के वार्ड 15,विष्णु सेन के वार्ड 18 और वरिष्ठ भाजपा पार्षद ओमप्रकाश पाराशर ने वार्ड 17 की भाग संख्या 165 में भाजपा को 166 की बढ़त दिलाकर अपनी मेहनत का परिणाम बताया ।

सत्ता परिवर्तन के साथ ही मौसम में भी परिवर्तन

तीर्थ नगरी पुष्कर में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कल मौसम ने भी अचानक परिवर्तन आ गया और रात्रि में तेज आंधी के साथ हुई बरसात से जहां शादी ब्याह में खलबली मच गई और व्यवधान उत्पन्न हो गया तो वही बरसात के बाद ठंड बढऩे से लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है कल रात्रि को पुष्कर में मौसम बदलने से बरसात शुरू हो गई बरसात होने से पुष्कर के अंदर ठंड भी बढ़ गई जिसके चलते लोगों को अब ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है तो वहीं पुष्कर में शादी विवाह वालों के के लिए भी खलल पड़ गया और बरसात आने से काफी परेशानी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पुष्कर में शादी विवाह की जमकर धूम

तीर्थ नगरी पुष्कर में शादी ब्याह की जमकर धूम होने के कारण देर रात्रि तक डीजे बजने के चलते बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रखी है कल से बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है वहीं उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी पुष्कर के अंदर 10:00 बजे बाद भी तेज आवाज में शादी ब्याह में डीजे बज रहे हैं इसके चलते रात्रि में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही लोगो की नींदे भी हराम हो रखी है।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा सप्ताह 20 दिसंबर से

तीर्थ नगरी पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 20 दिसंबर से पंचकुंड रोड पर स्थित होटल न्यू पार्क में आयोजित होने जा रही है 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाली मद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ 20 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा कथा के आयोजक राम कुमार महावर रामस्वरूप महावर नरेश महावर ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 2:30 से से 6:00 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक पीठाधीश्वर स्वामी श्री वेंकटशाचार्य जी महाराज संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा अमृत का रसपान कराएंगे कथा की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है कथा का 26 दिसंबर को समापन होगा। कथा में 20 दिसम्बर को महात्म्य कथा होगी तो 21 दिसंबर को कपिल गीता और ध्रुव चरित्र 22 दिसम्बर को प्रहलाद चरित्र नरसिंह अवतार और वामन अवतार 23 दिसंबर को श्री राम जन्म और श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा 24 दिसंबर को बाल लीला और गिरिराज पूजन छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी 25 दिसंबर को रासलीला और रुक्मणी विवाह का आयोजन होगा तथा 26 दिसम्बर को श्री सुदामा चरित्र कथा और कथा का समापन होगा।(PB)