तीर्थनगरी पुष्कर में अंतरास्ट्रीय कार्तिक मेले की रौनक अब धीरे धीरे बढऩे लगी है ।अब तक सुने रहने वाले धोरो में रौनक बढऩे लगी है ।उट, गौ वंश,अश्व वंश सहित अन्य जानवरों की आवक तेज हो गयी है ।पशु पालन विभाग के अधिकारी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब तक लगभग काफी संख्या ऊंट सहित घोड़े आ चुके है । मेले में ऊंटों की संख्या ज्यादा है जिला प्रशासन,नगर पालिका,पशुपालन विभाग,जलदाय विभाग,डिस्कोम ,पर्यटन सहित सभी विभागों की और से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।हालांकि आचार संहिता के चलते इस मेले में कई तरह से तैयारियों पर असर पड़ रहा है ।पशुओं के सजाने ,संवारने के लिए भी दुकानें लग चुकी है ।सर्कस और झूले भी मेले की रौनक बढ़ाने लगे है ।
श्रदालुओ की आवक तेज पुष्कर के धार्मिक मेले की रौनक भी नजर आने लगी ।अल सुबह से ही मंदिरों और घाटो सहित बाजारों में श्रदालुओ को चहल पहल दिखाई देने लगी ।देशी विदेशी पर्यटकों की आवक भी तेज हो गयी ।
प्रति वर्ष भांति इस बार भी पुष्कर मेले में आयोजित होने वाली आध्यत्मिक यात्रा को लेकर की कल बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित होगी । देवस्थान के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि बैठक कल शाम चार बजे आयोजित होगी ।बैठक में आध्यत्मिक यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकारी ,गैर सरकारीओर सामाजिक सनगठनो के पाधिकारियो को आमंत्रित किया गया है । जिसमे सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को आध्यत्मिक यात्रा सफल बनाने के लिए जिम्मेदारिया सोपी।
सीओ ग्रामीण ने ली सीएलजी की बैठक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर आज सीओ ग्रामीण नेमीचंद और सीआई नरेश शर्मा ने सीएलजी की बैठक ली बैठक में सीएलजी के सदस्यों ने मेले में होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा उन्होंने कहा कि मेले में चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अच्छी तरह हो चोरी जहर खुरानी पर नजर रखी जाए घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किया जाए जना ना घाट पर महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की जाए तथा महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया जाए कि वह यात्रियों के साथ सही बर्ताव करें तथा मोबाइल पर नहीं लगी रहे ज्यादातर महिला पुलिसकर्मी मेले में मोबाइल पर व्यस्त रहती है जिसके चलते व्यवस्था खराब हो जाती है इसके अलावा मेले में पास सिर्फ जरूरतमंद लोगों को दिया जाए मनमाने ढंग से देने के कारण यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगड़ जाती है तथा कुछ लोग पास का दुरुपयोग भी करते हैं सीएलजी की बैठक में पार्षद ओमप्रकाश पाराशर शिमला पाराशर आशीष पाराशर सुनील गौड़ बाबूलाल दगदी सिकंदर सहित कई लोग मौजूद थे।
स्वार्थी और बनावटी लोगों से रहे सावधान
तीर्थ नगरी पुष्कर में आनंदम कॉलोनी में भोमिया परिवार की तरफ से चल रही मद भागवत कथा के आज दूसरे दिन कथावाचक बालशुक आशुतोष जी महाराज ने कहा कि कलयुग में स्वार्थी और बनावटी लोगों से बचकर रहे आजकल लोग व्यवहार अपने स्वार्थ के चलते करते तथा कई लोग बनावटी भाषा का प्रयोग करते हैं ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए उन्होंने कहा कि बिना स्वार्थ कोई भी आजकल रिश्ता संबंध और व्यवहार नहीं रखते हैं तथा लोग बनावटी भाषा का प्रयोग करते हैं और अंदर ही अंदर उनकी निंदा तो ऐसे लोगों से हमेशा में दूर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि आजकल के लोग दुनिया को ओर समाज को दिखाने के लिए मुंह पर तो बनावटी ओर मीठी भाषा का प्रयोग करते है तथा अंदर ही अंदर उसकी निंदा कथा के दूसरे दिन पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने भी बालशुक आशुतोष जी महाराज का दुपट्टा ओढ़कर सम्मान किया तो वहीं बालशुक जी महाराज ने पालिकाध्यक्ष कमल पाठक का सम्मान किया इस अवसर पर काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
स्वामी रणछोड़ दास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज राम धाम आश्रम में स्वामी रणछोड़ दास जी की जयंती उनके साधकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई इस अवसर पर गुजरात से आए सैकड़ों उनके अनुयायियों और शिष्यों ने दो दिन से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए इस अवसर पर कल भजन कीर्तन किया गया तो आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपने गुरुदेव रणछोड़ दास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर आज स्वामी रणछोड़ दास जी की मूर्ति का विशेष श्रृंगार और मंदिर की विशेष सजावट की गई तथा छप्पन भोग की झांकी सजाकर अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया तथा रामधाम में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो साधु-संतों विद्यार्थियों को भोजन करवाया गया तथा उन्हें दक्षिणा दी गई।
मेले से पूर्व चोर गिरोह सक्रिय दो गाड़ीयो के कांच तोड़कर चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
एक चोर को लोगों ने पकड़ा पुलिस के किया हवाले
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुरू होने से पूर्व पुष्कर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया आज चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया तो वही एक स्थान पर तो लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जानकारी के अनुसार आरटीडीसी होटल के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के कांच तोड़कर चोर गाड़ी में से सामान चुराकर ले गए तो वही कुम्हारों के मंदिर के बाहर भी खड़ी कार से चोरों ने कांच का शीशा तोड़कर सामान चुरा लिया ।लोगो ने एक चोर को रामधाम किराए पर लोगों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।
तीर्थ नगरी में अन्नकूट महोत्सव की धूम
तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव की जगह जगह जमकर धूम मच रखी है तथा भगवान के मंदिरों में अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है तो वहीं भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज पाराशर रामायण मंडल के तत्वाधान में और पुराने रंगजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया तथा भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया पुष्कर में विभिन्न मंदिरों में इन दिनों जगह-जगह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
अज्ञात साधु ने तोड़ा दम
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज प्रेम प्रकाश आश्रम के बाहर फुटपाथ पर रह रहे 80 वर्षीय एक अज्ञात साधु ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को पुष्कर अस्पताल के चीरघर में रखवा कर अज्ञात साधु की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए ।(PB)