पुष्कर अनिल सर जेएमएस द स्कूल सोसायटी पुष्कर को दीपदान एवं आध्यात्मिक यात्रा में विशेष योगदान के लिए जिला कलेक्टर महोदया आरती जी डोगरा एवं मेला मजिस्ट्रेट पुष्कर समंदर सिंह जी भाटी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर मेला मैदान पुष्कर में सम्मानित किया गया
यह सम्मान संस्थान द्वारा स्वीप कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु किया गया संस्थान के कार्यों की जिला कलेक्टर महोदया द्वारा दीपदान के दिन भी जमकर तारीफ की गई एवं लगभग 15 मिनट का समय देकर कलेक्टर महोदय ने स्वयं संस्थान के बच्चों एवं स्टाफ का उत्साहवर्धन किया और उनकी बनाई रंगोली की एवं पोस्टर वॉल की जमकर तारीफ की संस्थान के बच्चों ने कलेक्टर महोदया को कार्ड दिए जिसके अंदर चुनाव का महत्व बताया जिसे पढ़कर कलेक्टर महोदय ने संस्थान के बच्चों की प्रशंसा की उसी क्रम में आध्यात्मिक यात्रा में ”इस बार की यात्रा लोकतंत्र की यात्रा” के नारे के साथ शुरू की गई आध्यात्मिक यात्रा में स्वीप कार्यक्रम का संदेश देने के लिए आज मेला मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवं संस्थान के कार्यों की जमकर प्रशंसा की गई
मेलार्थियों ने जमकर की खरीदारी झूले सर्कस का उठाया जमकर लुत्फ
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आज लाखों की संख्या में जंहा श्रदालुओ ने पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया तो वही जगत् पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद मेले का भी जमकर आनंद लिया इस अवसर पर मेलार्थियों ने मेले के अंदर जमकर खरीदारी की और झूले सर्कस का जमकर लुफ्त उठाया यही नहीं इस बार मेले में मेला ग्रामीण क्षेत्र के मेलार्थियों ने गन्ने की जमकर खरीदारी की पुष्कर मेले के चारों तरफ गन्ने की दुकानें लगी थी मेलार्थी गन्ना खरीद कर अपने सिर पर रख कर अपने गांव की ओर चलते हुए नजर आ रहे थे यही नहीं कई ग्रामीण मेलार्थी तो पुष्कर में नाचते गाते और राजस्थानी गीतों पर जमकर ठुमके लगते हुए आ रहे थे अल सुबह से ही पुष्कर में चारों तरफ ग्रामीण परिवेश के मेलार्थियों की भीड़ नजर आ रहा थी जो गीत गाते हुए मेले की तरफ बढ़ते हुए जा रहे थे मेला क्षेत्र पूरी तरह से जनसैलाब से अटका हुआ था तथा लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा था।
ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रदालुओ की लगी लंबी लाइने*
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के आज समापन के अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा के महा स्नान के अवसर पर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रदालुओ की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली तथा श्रदालुओ को कई घंटों तक लाइनों में खड़े रहकर दर्शन का इंतजार करना पड़ा भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आज मंदिर में वन वे व्यवस्था कर रखी थी तथा श्रद्धालुओ दर्शन करने के बाद पीछे वाले गेट से उनको निकाला गया।
बसों के लिए भटकना पड़ा मैं मेलार्थियों को
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में रोडवेज प्रशासन ने 110 अतिरिक्त बसें लगाने का दावा किया था जो आज बिल्कुल फेल नजर आया बसों के इंतजार के लिए मेलार्थियों को भटकना पड़ा तो घंटों कड़ी धूप में इंतजार करना पड़ा जो बसे आ रही थी वह सभी आगे से भरी हुई आने के कारण मेलार्थियों को बसों के पीछे अपनी जगह रोकने के लिए भागना पड़ा तो वही बसों की छतों पर बैठकर सफर करना पड़ा आज सभी बसें ऊपर तक भरी आ रही थी और जा रही थी शाम तक यह सिलसिला चलता रहा भटबाय गणेश मंदिर पर बने अस्थाई बस स्टैंड पर बस आते ही मेलार्थियों को अपनी जगह रोकने के लिए बसों की तरफ दौड़ते नजर आ रहे थे तथा कई मेलार्थी बसों में अपनी जगह रोकने के चक्कर में गिरकर घायल भी हो गए।
सरकारी जमीनों पर खड़ी गाडिय़ों से की अवैध वसूली
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते आज कई लोगों ने सरकारी स्थानों पर खड़े चार पहिया वाहनों से जबरन पार्किंग शुल्क वसूल किया और जमकर कमाई की आज चार पहिये वाहनो को भारी भीड़ के बावजूद भी पुलिस द्वारा कस्बे में प्रवेश देने से चारों तरफ चार पहिये वाहनों का रेला नजर आ रहा था तो वहीं पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ लोगों द्वारा सरकारी स्थानों पर खड़े चार पहिये वाहनो से अपनी जगह बताकर जबरदस्ती पार्किंग शुल्क वसूल किया और जमकर कमाई की इसकी शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी की लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते मिल मेलार्थियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
तीर्थ पुरोहितों की सराहनीय सेवाये
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में इस बार स्थानीय पुरोहितों ने सराहनीय सेवाएं देकर मेले को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने 52 घाटों पर पूजा पाठ करवाने के अलावा चोर उठाई गिरोह पर भी नजर रखी और कई चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया इसके अलावा किसी भी श्रद्धालु को गहरे पानी में नहीं जाने दिया वहीं दो-तीन श्रद्धालु गहरे पानी में जाने से डूबने लग गए जिनको भी अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया तीर्थ पुरोहितो द्वारा की गई इस सराहनीय सेवा की सभी ने सराहना की तथा तीर्थ पुरोहितों के हाई अलर्ट रहने से इस बार चोर उठाई गिरोह को भी अधिक वारदातें करने में कामयाबी नहीं मिली और कई बार रंगे हाथ तीर्थ पुरोहितों के हत्थे चढ़ जाने से चोर उठाई गिरोह में भी दहशत का माहौल था और वह इस बार मेले में घाटों पर अधिक वारदातों को अंजाम नहीं दे सके बाहर से आने वाले श्रदालुओ ने भी तीर्थ पुरोहितों की इस कार्य की काफी सराहना की।
समापन के अवसर पर हुई भव्य आतिशबाजी
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में समापन के अवसर पर हाई ब्रिज पर इवेंट कंपनी के द्वारा शाम को भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया आतिशबाजी देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तकरीबन आधे घंटे तक हाई ब्रिज पुलिया पर इवेंट कंपनी के द्वारा भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।
चारो तरफ गंदगी का आलम
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के समापन के बाद अब चारो तरफ गंदगी गंदगी नजर आ रही है जिसे नगरपालिका को साफ करवाने में करीबन 10 से 15 दिन लग जाएंगे पुष्कर कस्बे सहित मेला क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का साम्राज्य फेल रखा है तथा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगा रखे हैं जिसके चलते नगर पालिका को अब साफ सफाई और गंदगी साफ करने में करीबन 10 से 15 दिन लग जाएंगे। नगर पालिका के ईओ विकास कुमावत ने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान लगाए गए अस्थाई सफाई कर्मियों को दो-तीन दिनों तक और लगाकर पुष्कर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बावरी जाति के गैंग के 15 से अधिक लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने मेले में चोरी की वारदातों के बाद सघनता से चलाए गए अभियान के तहत 15 से अधिक बावरी जाति गैंग के लोगों को पुलिस ने पकड़ा है एसपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाकर चोर उठाई गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए तथा उन्हें पकडऩे के लिए अभियान चलाया जिसके तहत 15 से अधिक बावरी जाति के लोगों को हिरासत में लिया इनसे पूछताछ की जा रही है तथा इनसे पुष्कर मेले में हुई कई चोरियों की वारदातें खुलने की संभावना व्यक्त की गई है।
शीघ्र बनना चाहिए राम मंदिर- श्रीजी महाराज
निंबार्क पीठ श्री श्री 1008 श्री जी महाराज ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राम मंदिर पर सभी राजनीतिक पार्टियां राजनीति कर रही है जबकि राममंदिर शीघ्र बनना चाहिए बहुत सरकारी आई गई सभी ने अपने कार्यकाल पूरे किए लेकिन किसी ने भी राम मंदिर पर विचार नहीं किया उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर अब साधु संत महात्माओं को विचार करना चाहिए और शीघ्र राम मंदिर बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि राम मंदिर में सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए चाहे न्यायालयों हो राजनीति पार्टियां हो सभी को राम मंदिर पर विचार कर अतिशीघ्र भव्य राम मंदिर बनाया जाए और उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर हो रही राजनीति को लेकर संत महात्माओं में जबरदस्त आक्रोश बढ़ता जा रहा है और इसके लिए शीघ्र ही अगर न्यायालय और केंद्र सरकार राम मंदिर नहीं बनाती हैं तो साधु संत महात्मा उग्र आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि जनवरी में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मुरारी बापू की हो रही भागवत कथा के दौरान राम मंदिर पर संत महात्माओं द्वारा निर्णय लिया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजनीति पार्टियां वर्तमान में जातिगत आधार पर टिकट देकर देश मे जहर घोल रही है और एक दूसरे को लड़ा रही है अपने स्वार्थ के चलते राजनीति पार्टियां जातिगत आधार पर टिकट दे रही हैं और उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रही है जो कि यह देश के लिए घातक साबित होगा और जातिगत आधार पर लड़ाकर धीरे-धीरे देश में जहर फैलता जा रहा है इसलिये सभी जातियों को एकजुट होना चाहिए ।(PB)