बीकानेर। सावा समिति के अध्यक्ष श्री नारायण दास व्यास की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन किया गया। ये कमेटिया पुष्करणा सावा के तिथि निर्धारण की समुचित व्यवस्था करेंगे पुष्करणा सामूहिक सावे के प्रथम चरण में सावें की तिथि का निर्धारण दशहरे के दिन होगा। कीकाणी और लालाणी व्यासों की समन्वय समिति के अन्तर्गत सावा समिति के संयोजक श्री बृजेश्वर लाल व्यास एवं उप संयोजक श्री गोपाल दास व्यास को पूर्व में नियुक्त किया जा चुका है। सावे की तिथि निर्धारण (शोधन) के लिए पंडितों, ज्योतिषियों आदि को निमंत्रण देने की व्यवस्था हेतु श्री सोम व्यास, श्री मक्खन लाल व्यास, श्री गोपाल व्यास (काला महाराज) एवं श्री गिरिराज व्यास को नियुक्त किया गया है।
मंदिर का रंग-रोगन, लाइट सौन्दर्य की व्यवस्था के कार्य के लिए श्री गोरधन व्यास (फन्नी), श्री राजेश व्यास, श्री अविनाश व्यास एवं श्री श्रीकांत व्यास को नियुक्त किया जाता है। पूजन व्यवस्था एवं टैन्ट संबंधी कार्य श्री बल्लभ व्यास, श्री गिरिराज व्यास, श्री श्याम व्यास एवं श्री विजय कुमार व्यास को नियुक्त किया जाता है। प्रेस एवं मिडिया प्रभारी श्री बृजेश्वर व्यास व श्री गोपाल व्यास (काला महाराज) को नियुक्त किया जाता है। पुष्करणा सावे की तिथि निर्धारण दशहरे के दिन 19.10.2018 को होगा जिसमें विभिन्न जातियों के विद्वान पंडितों के द्वारा शास्त्रास्र्थ के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ तिथि को ही सामूहिक सावे की तिथि निर्धारित की जायेगी। सावा समिति के संयोजक श्री बृजेश्वर व्यास एवं उप संयोजक श्री गोपाल व्यास (काला महाराज) सावा कार्यक्रम के संचालन की समस्त गतिविधियों पर एवं विभिन्न कमेटियों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य का संचालन करेंगे। अन्त में सावा समिति के अध्यक्ष श्री नारायण दास व्यास ने कमेटी के सभी सदस्यों को इस ऐतिहासिक परम्परा को सभी मिलजुलकर जिम्मेदारी से समाज के कार्य को सहयोग प्रदान की आशा की।(PB)