पुष्कर( अनिल सर) मेला अब धीरे-धीरे अपने यौवन पर चढ़ता जा रहा है कल से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आज दूसरे दिन पुष्कर कस्बे सहित मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली वहीं पुलिस ने भारी भीड़ को देखते हुए पुष्कर की किला बंदी कर दी और पुष्कर कस्बे में चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी है सरोवर के 52 घाटों मंदिरों और बाजारों सहित मेला क्षेत्र में श्रदालुओ की अपार भीड़ नजर आ रही है तथा श्रद्धालु जमकर पुष्कर मेले का आनंद ले रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि धार्मिक मेला एकादशी 19 नवंबर से आध्यात्मिक यात्रा के साथ शुरू होगा तथा मेले का समापन पूर्णिमा के महास्नान 23 नवंबर को संपन्न होगा मेले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए इस बार पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात कर रखे हैं।
रेगिस्तान के जहाज ने रेम्प पर बिखरे जलवे , लगाये ठुमके
पुष्कर अंतररास्ट्रीय पुष्कर मेला धीरे धीरे अपने पुरे शवाब की ओर बढ़ रहा है । मेला स्टेडियम में आज दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ । राजस्थानी संस्कृति को साकार करती इन प्रतियोगिताओ में विदेशी सैलानियों ने भी बढ़ -चढ़ कर भाग लिया । लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में पुष्कर के रामनिवास और भारत बाकोलिया पहले और दूसरे स्थान पर रहे जबकि तीसरे स्थान पर अजमेर के हर्षित रहे।सतोलिया मैच में विदेशियों ने दो बार बराबर रहने के बाद निर्णायक खेल में जीत दर्ज की ।जीत के बाद विदेशी मेहमानों की खुशी का ठिकाना नही रहा । राजस्थान की संस्कृति से विदेशी मेहमानो को रूबरू कराने के लिए रेम्प पर ऊंट श्रंगार और ऊंट नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे ऊंट पालको ने अपने -अपने ऊँटों का बेशुमार श्रंगार कर ढोल नगाड़ो पर ठुमके लगवाये ।अमेरिका के राजदूत सहित हजारो देशी विदेशी मेहमानों ने मेला मैंदान में खूब मजा लिया । परम्परागत प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले विदेशी सैलानियों का कहना था की इनके लिए यह अनुभव कभी न भूलने वाला है ।उट शुंगर प्रतियोगिता में गनाहेड़ा के राजू और दोनो लाला पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । मेला मैदान पर जो द्रश्य था उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानों पूरब ओर पश्चिम का ऐतिहासिक मिलन हुआ हो ।प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को मेला प्रशासन ने स्मृति चिन्ह ओर प्रमाण -पत्र के साथ नकद राशि से नवाजा ।
अधिकारी बिगाड़ रहे हैं यातायात व्यवस्था
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में भारी भीड़ के बाद पुष्कर के चारों तरफ चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए जंहा पुलिस ने किला बंदी करके इन वाहनों को रोक दिया तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी इन सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़-भाड़ इलाके में ही अपने फ़ॉर व्हीलर ले जा रहे हैं इसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा आज शाम को भी भारी भीड़ में गऊघाट पर एक अधिकारी अपना वहान लेकर पहुंच गए भीड़ के चलते जाम लग गया और दोनों तरफ टू व्हीलर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी और आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हुई मुश्किल से वाहन भीड़ से निकल पाया इस दौरान लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया और अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।प्रतिवर्ष मेले अधिकारियों के वाहन बेधड़क भीड़ को चीरते हुए निकल रहे है इनको न कोई रोकने वाला और नही टोकने वाला इनके लिए कोई नियम कानून नही होते मेले मे सिर्फ कानून और नियम आमजनता के लिए बनता हे ओर उन पर ही नियम और कानून लागू होते है।
पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं पुष्कर वासी
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुरू होने के बावजूद भी पुष्कर में पानी की समस्या का समाधान होने का नाम ही नहीं ले रहा है पुष्कर में गत 6 माह से पानी की विकट समस्या चल रही है तथा पीने के पानी के लिए लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुरू होने के बावजूद भी अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ और लोगों को पीने के पानी के लिए अभी भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है कई इलाकों में अभी भी चार-पांच दिनों से पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बंशी घाट में महाआरती में उमड़ा जनसैलाब
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज बंशी घाट पर महाआरती और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु महा आरती में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनें महा आरती के बाद अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया तथा छप्पन भोग की झांकी सजाकर अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर बंसी घाट की भव्य सजावट की गई ।
कई रोचक व आकर्षक प्रतियोगिता होगी
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान लोक कला एवं संस्कृति छठा बिखरेगी। मेला मैदान पर स्वदेशी के साथ साथ विदेशी कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुतियां देकर मेले को यादगार बनाएंगे मेले के दौरान आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे देसी विदेशी के बीच कई प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें फुटबॉल लगान क्रिकेट मैच हारमोनी मैराथन हॉट एयर बैलून प्रेम जोशुआ लाइव आध्यात्मिक यात्रा विदेशी मेहमानों की भारतीय दूल्हा दुल्हन प्रतियोगिता रासलीला साफा बांधो प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ के साथ ही अब धीरे-धीरे विदेशी पर्यटकों की आवक भी बढ़ती जा रही हैं पुष्कर कस्बे सहित मेला क्षेत्र में चारों तरफ भारी तादाद में विदेशी पर्यटक नजर आ रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले को अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे है । आसपास के शराब ठेके 19 से रहेंगे बंद पुष्कर मेले के तहत आसपास की शराब की दुकानें 19 से 23 नवंबर तक बंद रहेगी जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने शराब की दुकान के लाइसेंस धारी लोकेंद्र सिंह लक्ष्मी रावत एवं दरियाव सिंह को उक्त तिथियों में दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए।
कलयुगी पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म
पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम डुंगरिया कला में एक कलयुगी बाप ने नाबालिग बच्ची के साथ करीबन दो वर्षों तक योन शोषण किया अपने कलयुगी बाप के हवस का शिकार हुई नाबालिग बच्ची गर्भवती हो गई पीडि़त नाबालिग लड़की ने इस घटना की जानकारीअपनी मामी को बताने के बाद मामी ने पुलिस में कलयुगी बाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई वही पुलिस ने तुरन्त प्रभाव से मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को बताने के बाद नाबालिग बच्ची का मेडिकल करवाकर आईजी ओर एसपी के निर्देश पर सीआई नरेश शर्मा ने आरोपी बाप को तुरन्त प्रभाव से हिरासत में लेकर पूछताछ की बाद में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी कलयुगी बाप को गिरप्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी। आरोपी कलयुगी बाप शराब के नशे में दो वर्ष तक अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा पीडि़त लड़की की माता की मौत 7 वर्ष पूर्व हो गई थी।(PB)